अलवर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत शनिवार को अलवर के एक रिजॉर्ट में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा. इसमें 10 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश आने के साथ ही 26 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने की राह खुलेगी. शुक्रवार तक इन्वेस्टर मीट के लिए अलवर में 240 निवेशकों के निवेश करने के प्रस्ताव मिल चुके हैं. इस आयोजन में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव व राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
अलवर जिला उद्योग केंद्र के जीएम एमआर मीणा ने बताया कि अलवर में शनिवार को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर मीट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इन्वेस्टर मीट में 25 स्टॉल्स का एग्जीबिशन लगाया जाएगा. इसमें जिले के बड़े उद्योग के उत्पादों को दिखाया जाएगा, जिले के यूनिक आर्टिजंस का उनके उत्पादों का डिस्प्ले होगा. साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पादों को भी दिखाया जाएगा. साथ ही जिले के पांच उद्योग से संबंधित विभागों की स्टाल लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इन्वेस्टर समिट के लिए शुक्रवार तक 240 निवेशकों के अलवर में निवेश करने के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. जिसके अंतर्गत 10 हजार 147 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. इसमें 26605 युवाओं को रोजगार दिया जाना प्रस्तावित है.
पढ़ें:सप्ताह भर में दो बार जयपुर आएंगे पीएम मोदी, राइजिंग राजस्थान के बाद ERCP का होगा शिलान्यास