मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा के सोहागी पहाड़ में हुई सोने की डील, संदूक खोलकर देखा तो फटी रह गई आंखें - REWA GOLD DEAL FRAUD

रीवा में सोने की डील करना एक शख्स को भारी पड़ गया. पीड़ित को लाखों रुपए की चपत लग गई.

REWA GOLD DEAL FRAUD
रीवा के सोहागी पहाड़ में हुई सोने की डील (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 8:04 PM IST

रीवा: जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से ठग गिरोह का एक नया कारनामा सामने आया है. जहां पर ठग गिरोह के सदस्यों ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है. गिरोह ने पहले फोन पर युवक को कम दाम में सोना बेचने का लालच दिया. पीड़ित युवक उनके झांसे में आ गया. जिसके बाद सोहागी पहाड़ में मिलकर सोना बेचने की डील हुई. बदमाशों ने पीड़ित को असली सोना का टुकड़ा दिखा कर, पहले उसका भरोसा जीता, फिर 3 लाख की डिमांड करते हुए बदमाशों ने यह कहते हुए पीड़ित को एक संदूक थमाया कि सोना इसके अंदर है. घर जाकर इसे खोलना. इसके बाद रकम लेकर बदमाश मौके से चंपत हो गए. घर जाकर युवक ने जब संदूक खोला तो उसके होश उड़ गए.

घर ले जाकर खोला संदूक

पीड़ित के मुताबिक कम दाम में सोना खरीदकर जब वह घर पहुंचा. वह बदमाशों के बताए अनुसार उसने जैसे ही संदूक खोला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. संदूक के अंदर रखा हुआ सोना पूरी तरह से नकली था. पीड़ित ने नकली सोना देखते ही बदमाशों को दोबारा फोन किया. जिसके बाद बदमाशों ने दोबारा पीड़ित को असली सोना देने का वादा किया. एक महीने तक युवक ने सोना या 3 लाख रुपए वापस मिलने का इंतजार किया. इसके बाद भी ठग गिरोह ने पीड़ित को न तो पैसा वापस लौटाया और न ही ठगी के 3 लाख रूपए वापस किए.

रीवा में सोने का फ्राड (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

रीवा में सुसाइड प्वाइंट क्यों बना राजापुर पुल, कहां गुम हुआ ऑटोचालक, सर्चिंग जारी

तालाब में मछली का 'शिकार' करने गया, हो गया खुद शिकार, रेस्क्यू टीम भी कांपी

पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश

खुद के साथ हुईं ठगी से परेशान होकर नईगढ़ी के शिवराजपुर निवासी प्रभाकर मिश्रा ने थाने शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित का बयान दर्ज करते हुए पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया. बदमाशों की तलाश शुरु की. एसडीओपी उदित मिश्रा के मुताबिक 'प्रभाकर मिश्रा ने शिकायत दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि उनके साथ कम दाम में सोना खरीदने के नाम पर 3 लाख के ठगी की गई है. सोहागी पहाड़ में गिरोह ने मुलाकात की थी. वहीं पर रकम देकर पीड़ित ने उससे सोना खरीदा था. घर जाकर देखा तो वह सोना नकली निकला. शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. नाम और मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details