रीवा: जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से ठग गिरोह का एक नया कारनामा सामने आया है. जहां पर ठग गिरोह के सदस्यों ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है. गिरोह ने पहले फोन पर युवक को कम दाम में सोना बेचने का लालच दिया. पीड़ित युवक उनके झांसे में आ गया. जिसके बाद सोहागी पहाड़ में मिलकर सोना बेचने की डील हुई. बदमाशों ने पीड़ित को असली सोना का टुकड़ा दिखा कर, पहले उसका भरोसा जीता, फिर 3 लाख की डिमांड करते हुए बदमाशों ने यह कहते हुए पीड़ित को एक संदूक थमाया कि सोना इसके अंदर है. घर जाकर इसे खोलना. इसके बाद रकम लेकर बदमाश मौके से चंपत हो गए. घर जाकर युवक ने जब संदूक खोला तो उसके होश उड़ गए.
घर ले जाकर खोला संदूक
पीड़ित के मुताबिक कम दाम में सोना खरीदकर जब वह घर पहुंचा. वह बदमाशों के बताए अनुसार उसने जैसे ही संदूक खोला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. संदूक के अंदर रखा हुआ सोना पूरी तरह से नकली था. पीड़ित ने नकली सोना देखते ही बदमाशों को दोबारा फोन किया. जिसके बाद बदमाशों ने दोबारा पीड़ित को असली सोना देने का वादा किया. एक महीने तक युवक ने सोना या 3 लाख रुपए वापस मिलने का इंतजार किया. इसके बाद भी ठग गिरोह ने पीड़ित को न तो पैसा वापस लौटाया और न ही ठगी के 3 लाख रूपए वापस किए.
यहां पढ़ें... |