रीवा।जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक खेत में अफीम की खेती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. खेत से पुलिस ने लाखों रुपए के अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गढ़ पुलिस की टीम ने खेत में दबिश देकर एक क्विंटल अफीम के पौधों को जब्त किया. इस दौरान अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को दबोचने में भी पुलिस को सफलता हासिल हुई है. आरोपीयों को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
खेत में लहरा रहे थे अफीम के दो हजार से ज्यादा पौधे
पुलिस के अनुसार अफीम के खेती की जानकारी मुखबिर से लगी थी. गढ़ थाना क्षेत्र के करहइया गांव में रहने वाले कमलेश लोनिया और रमेश लोनिया द्वारा अपने खेत में लंबे समय से गेहूं और प्याज की फसल के बीच में अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को ये जानकारी मिली. इसके बाद गढ़ पुलिस को दबिश देने के लिए भेजा गया. पुलिस ने देखा कि एक खेत में अफीम के पौधे लहरा रहे हैं. पुलिस ने 2380 अफीम के पौधे जब्त किए. जिनका वजन तकरीबन 1 क्विंटल है.
ये खबरें भी पढ़ें... |