उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में रिटायर्ड आर्मी जवान ने मामूली विवाद में पत्नी को गोली मार की हत्या, पड़ोसियों को धमकी देते हुए भागा - VARANASI NEWS

किराए के कमरे में परिवार के साथ रहता है आरोपी, आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद कर रहा था सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी

Etv Bharat
बेड पर पड़ा मिला महिला का शव. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 10:21 PM IST

वाराणसी:मंडुआडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर क्षेत्र में किराया के मकान में दो वर्षों से रह रहे रिटायर्ड आर्मी जवान ने मामूली विवाद में पत्नी को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मंडुवाडीह पुलिस सहित आला अधिकारी एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई. रिटायर्ड जवान होम गार्ड की नौकरी करता था. जिसके पास अपनी दो नाली बंदूक थी.
एडीसीपी सुशील कुमार के मुताबिक, बुधवार शाम 5 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि चांदपुर क्षेत्र में बजरंग नगर कॉलोनी में किराए पर रहने वाली संगीता सिंह (45) को उसके पति चंद्रमोहन सिंह ने अपनी दो नाली बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी है. चंद्रमोहन सिंह आर्मी से रिटायर्ड है और वह होम गार्ड की नौकरी करता है. जोकि मूलरूप से रानीगंज हुसैनपुर जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है.

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनकर जब संगीता सिंह के रूम में गए तो देखा वह अपने बिस्तर पर लहूलुहान पड़ी थी. सिक्योरिटी गार्ड पति चंद्रमोहन सिंह अपनी दो नाली बंदूक लेकर भाग रहा था. पड़ोसियों ने दौड़ाया तो उन पर ही अपनी बंदूक लहराते हुए धमकी देते हुए बाहर भाग गया.

चांदपुर में पति ने पत्नी को मारी गोली. (Video Credit; ETV Bharat)
सूचना पर मौके पर एडीसीपी सुशील कुमार, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, इंस्पेक्टर मडुवाडीह भरत उपाध्याय, मड़ौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, फॉरेंसिक टीम संग काफी संख्या में फोर्स पहुंच गई. आनन-फानन में महिला संगीता सिंह को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना के बाद जीटी रोड से लेकर बजरंग नगर कॉलोनी तक जनता की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के एक घंटे बाद संगीता सिंह का 25 वर्षीय दिव्यांशु सिंह घटनास्थल पर पहुंचा मां की हालत देखकर बदहवास हो गया. इंस्पेक्टर मडुवाडीह भरत उपाध्याय से बेड पर मां को अस्पताल ले जाने की जिद करने लगा. इसके बाद इंस्पेक्टर ने अपने गाड़ी से शव को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एडीसीपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी चंद्रमोहन सिंह की सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छूट गई थी. जिसके कारण उसका कुछ दिनों से पत्नी संगीता से विवाद होता रहता था. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने की बात आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मदरसे को लेकर हुआ विवाद, युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details