बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 'चार्ली चैप्लिन' बने किसान, गणतंत्र दिवस समारोह में कविता सुनकर PM ने कहा 'जय हो' - REPUBLIC DAY 2025

बिहार चार्ली चैपलिन ने गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम को 'जय हो' कविता सुनाई. हीरो राजन कुमार 'मिशन मौसम 150' झांकी में किसान बने.

Republic Day 2025
गणतंत्र दिवस समारोह में राजन कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2025, 7:20 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 8:08 AM IST

मुंगेर:"जय हो भारत माता की जय हो, भारतवासी जन की जय हो, लहराते नवध्वज की जय हो, जय हो जय हो जय हो. आतंक का ना भय हो. शत्रुओं का क्षय हो, सबके मन में प्रेम विनय हो, जय हो जय हो जय हो."दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यही कविता गूंज रही थी. बिहार के 'चार्ली चैप्लिन' नाम से मशहूर जब राजन कुमार ने यह कविता पीएम मोदी को सुनाई तो नरेंद्र मोदी ने भी 'जय हो' कहा.

'मिशन मौसम 150' प्रस्तूत: गणतंत्र दिवस 2025 इसबार बिहार के लिए यादगार साबित हुआ. कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजन कुमार की लीडरशिप में बफटा (बिहार फ़िल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन) ट्रस्ट मुंगेर बिहार के 26 कलाकारों ने मौसम विभाग की झांकी 'मिशन मौसम 150' प्रस्तूत किया. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ ऐंड साइंस के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में झांकी निकाली गयी.

'आप पूरे विश्व के योग गुरु ':झांकी में किसान के रूप में हीरो राजन कुमार ने लोगों को जोड़ा. इस दौरान कलाकारों ने जब बिहार के मुंगेर से होने का परिचय दिया तो पीएम मोदी खुश हो गए. पीएम ने कहा कि "मेरी ओर से मुंगेर की धरती को प्रणाम है. मुंगेर को योगा के लिए पूरे विश्व मे जाना जाता है. आज पूरी दुनिया योगा को अपना रही है. आप पूरे विश्व के योग गुरु हैं."

भव्य स्वागत की तैयारी में लोग: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और राजन कुमार के बीच बातचीत और देशभक्ति कविता सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. पूरा देश राजन कुमार की इस कला से बेहद प्रभावित हैं. इस सफलता से मुंगेरवासी फूले नहीं समा रहे हैं. अपने हीरो का दिल्ली से लौटेने के इंतजार में हैं ताकि उनका भव्य स्वागत किया जाए.

गणतंत्र दिवस समारोह में टीम के साथ राजन कुमार (ETV Bharat)

चार्ली चैपलिन-2 हैं राजन कुमार: झांकी में राजन कुमार ने बखूबी से अपनी जिम्मेदारी निभाई. बता दें कि राजन कुमार एक मशहूर चेहरा हैं, जिन्होंने चार्ली चैप्लिन-2 के रूप में अपनी पहचान बनायी. इन्हें बिहार का चार्ली चैपलिन भी कहा जाता है. देश विदेशों में 5 हजार से ज्यादा लाइन शो कर चुके हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.

पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के साथ राजन कुमार (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 27, 2025, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details