मुंगेर:"जय हो भारत माता की जय हो, भारतवासी जन की जय हो, लहराते नवध्वज की जय हो, जय हो जय हो जय हो. आतंक का ना भय हो. शत्रुओं का क्षय हो, सबके मन में प्रेम विनय हो, जय हो जय हो जय हो."दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यही कविता गूंज रही थी. बिहार के 'चार्ली चैप्लिन' नाम से मशहूर जब राजन कुमार ने यह कविता पीएम मोदी को सुनाई तो नरेंद्र मोदी ने भी 'जय हो' कहा.
'मिशन मौसम 150' प्रस्तूत: गणतंत्र दिवस 2025 इसबार बिहार के लिए यादगार साबित हुआ. कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजन कुमार की लीडरशिप में बफटा (बिहार फ़िल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन) ट्रस्ट मुंगेर बिहार के 26 कलाकारों ने मौसम विभाग की झांकी 'मिशन मौसम 150' प्रस्तूत किया. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ ऐंड साइंस के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में झांकी निकाली गयी.
'आप पूरे विश्व के योग गुरु ':झांकी में किसान के रूप में हीरो राजन कुमार ने लोगों को जोड़ा. इस दौरान कलाकारों ने जब बिहार के मुंगेर से होने का परिचय दिया तो पीएम मोदी खुश हो गए. पीएम ने कहा कि "मेरी ओर से मुंगेर की धरती को प्रणाम है. मुंगेर को योगा के लिए पूरे विश्व मे जाना जाता है. आज पूरी दुनिया योगा को अपना रही है. आप पूरे विश्व के योग गुरु हैं."