अलवर/भीलवाड़ा : एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए लोग अक्सर गूगल मैप से लोकेशन का सहारा लेते हैं, लेकिन यही गूगल मैप रीट के परीक्षार्थियों के लिए परेशानी का कारण बन गया. परीक्षा केंद्र पर कुछ सेकंड की देरी से पहुंचने के चलते परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर नहीं लिया गया. परीक्षार्थी गेट पर मिन्नते करते व प्रवेश नहीं मिलने पर बिलखते नजर आए. बता दें अलवर में दो दिन आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में 65 हजार 956 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे.
अलवर शहर में एक परीक्षा केंद्र पर उत्तर प्रदेश से परीक्षा देने आई सपना ने बताया कि वह 4 साल से इस एग्जाम की तैयारी कर रही थी. वह सही समय पर अलवर पहुंच गई थी. परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए सपना ने गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन इसके चलते वह परीक्षा केंद्र पर समय पर नहीं पहुंच पाई और उसे एंट्री नहीं मिली.
सेंटर पर देरी से पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री (वीडियो ईटीवी भारत अलवर) पढ़ें.आज से रीट एग्जाम शुरू, पहली बार फेस स्कैनिंग कर परीक्षार्थियों को दी गई एंट्री, 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेटस देंगे पेपर
वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी के परिजन अमित कुमार ने बताया कि वह हरियाणा के रेवाड़ी जिले से अलवर में रीट की परीक्षा दिलवाने के लिए अलवर आए थे. उन्होंने भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन लोकेशन के माध्यम से वह घूम-फिर कर दूसरी जगह पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने किसी से पूछताछ की तो उन्हें सही जगह का पता लगा, लेकिन परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में वह मात्र 30 सेकंड लेट हो गए, जिसके चलते उनके साथ आए अभ्यर्थी को सेंटर के अंदर नहीं लिया गया.
सेंटर पर देरी से पहुंचे REET कैंडिडेट्स (ETV Bharat Alwar) सख्ती से हो रही अभ्यर्थियों की जांच :राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट (पात्रता) परीक्षा गुरुवार से प्रदेश में शुरू हुई. अलवर में भी रीट परीक्षा के 74 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा देने के लिए जिले में हरियाणा, यूपी, एमपी, दिल्ली, पंजाब, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर व सीकर जिले के अभ्यर्थी पहुंचे हैं. रीट परीक्षा के लिए सेंटर पर अभ्यर्थियों की लंबी लाइन देखी गई, जहां अभ्यर्थियों को सघन चेकिंग के बाद एंट्री दी गई. वहीं, कुछ सेकंड की देरी से भी पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया गया.
भीलवाड़ा में गहन चेकिंग के बाद कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्रों में मिला प्रवेश (ETV Bharat Bhilwara) भीलवाड़ा में भी परीक्षा के दौरान कड़े इंतजाम: रीट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया है. परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति के जरिए ही प्रवेश दिया जा रहा है. प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर 750 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. वहीं, कई परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर परीक्षार्थी नहीं पहुंचने पर उनको प्रवेश नहीं दिया गया. पहली पारी में 10 बजे से 12:30 तक 14256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, द्वितीय पारी में दोपहर 3 से 5:30 तक 45 परीक्षा केंद्रों में 12864 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. भीलवाड़ा सीओ सिटी मनीष बडगूजर ने कहा कि रीट परीक्षा निष्पक्ष संपन्न करवाने को लेकर भीलवाड़ा पुलिस पूरी तरह सतर्क है.