कोटा :राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इसमें लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स एग्जाम दे रहे हैं. कोटा शहर में भी 44 परीक्षा केंद्र पर 13605 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे. इनमें से करीब 12000 में परीक्षा दी है, यानी 88 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति रही है. वहीं, परीक्षा के पहले दिन पहली पारी का एग्जाम दोपहर 12:30 को खत्म हुआ.
एग्जाम देकर बाहर आई विज्ञान नगर निवासी प्रिया आर्य, करौली जिले की पूजा बैसला और रामगंजमंडी निवासी दिव्या भारती ने क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्नों के बारे में जानकारी दी. तीनों कैंडिडेट्स का कहना है कि क्वेश्चन पेपर औसत से कठिन था. बैक्टीरिया, वायरस और विटामिन ए, बी, सी और डी के संबंध में भी प्रश्न पूछे गए. इसके अलावा माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल की चढ़ाई की तारीख पर सवाल पूछा गया. इसमें कैंडिडेट्स उलझ गए.
इसे भी पढ़ें.सेंटर पर देरी से पहुंचे REET कैंडिडेट्स, बिलखते आए नजर...नहीं मिली एंट्री
साथ ही राजस्थान का अजयगढ़ दुर्ग कौन सा है, यह भी पूछा गया. इसके अलावा कार्तिक मास की अमावस्या को कौन सा त्योहार आता है, यह दीपावली के संबंध में प्रश्न था. हिंदी में वस्त्र के पर्यायवाची, तल्लीन का संधि विच्छेद और सन्यासी का विलोम शब्द पूछा गया. इसके अलावा मुहावरा बछिया का ताऊ व लोकोक्ति अरहर की टट्टी व गुजराती ताला पर भी प्रश्न आया था.
राजस्थानी भाषाओं के राज्य के पक्षी और फूल पर सवाल :एनवायरमेंट, टेक्नोलॉजी व चट्टानों के संबंध में सवाल आया. इसमें मेहरानगढ़ फोर्ट, राजस्थान के राज्य पक्षी और फूल के बारे में सवाल पूछा गया. मानव की ओऱ से निर्मित पर्यावरणीय घटक व हर्बल ट्री पर भी प्रश्न पूछा गया. इसके अलावा परंपरागत और आधुनिक सिंचाई के साधनों के संबंध में भी सवाल पूछा गया. परंपरागत सिंचाई का कौन सा साधन नहीं है, इसमें रहट, मोठ, डेकली और ड्रिप ऑप्शन थे. राजस्थानी भाषा के संबंध में दो सवाल पूछे गए.