अयोध्या:यूपी के हैदरगढ़ में स्थित चित्रगुप्त मंदिर और ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर का कायाकल्प अयोध्या तीर्थ विकास परिषद करेगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई है. विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक पीएन. सिंह ने मौके पर जाकर इसका निरीक्षण किया है.
हैदरगढ़ स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर के संचालक सोमनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि यह मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित है. पहले इस मंदिर की भूमि नजूल की थी. ट्रस्ट ने इस भूमि मंदिर के नाम जिला प्रशासन से आवंटित कर लिया है. यहां आने वाले श्रद्धालु भक्तों को दर्शन कराए जाने के लिए समुचित व्यवस्था बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर महोत्सव की दुधवा हवाई सेवा से होगी शुरुआत, तराई संस्कृति और विरासत की झलक दिखेगी
वहीं, अब इस मंदिर के आसपास के क्षेत्र के विकास और आने वाले दर्शनार्थियों की व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के द्वारा योजना तैयार की गई है. इसमें मंदिर के आने का मार्ग, साइनेज, शौचालय, स्टेयरर्स तथा मन्दिर के ऊपरी भाग में श्रद्वालुओं के बैठने के लिए एक हॉल और फर्श सुमित और सुविधाओं को शामिल किया गया है.
रामनगरी में स्थित श्री ऋषभदेव दिगम्बर जैन मन्दिर अत्यंत प्राचीन और पौराणिक स्थल माना गया है. यहां पर विशाल प्रतिमा भी स्थापित है. ट्रस्ट इसका जीर्णोद्धार करा रहा है. तो, वहीं अयोध्या तीर्थ विकास परिषद भी मंदिर से जुड़ने वाले मार्ग की मरम्मत, स्वच्छता, लाइटिंग और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. मंदिर के संचालक रविन्द्र कीर्ति स्वामी ने बताया कि संस्था निर्मित मंदिरों में माडर्न फसाड प्रकाश व्यवस्था कराए, तो अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें-अयोध्या के हर मंदिर की चौखट पर पहुंच रहे RSS के पदाधिकारी, जानिए क्या है वजह