मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में चुनाव ड्यूटी निरस्त करवाने पहुंचे कर्मचारी, ऐसे-ऐसे बहाने बनाए, जिसे सुनकर आ जायेगी हंसी - RATLAM LOK SABHA Seat VOTING - RATLAM LOK SABHA SEAT VOTING

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों को मतदान सामाग्री लेकर पोलिंग बूथों पर भेज दिया गया. पोलिंग बूथ पर रवाना होने से ठीक पहले कुछ कर्मचारी चुनाव में अपनी ड्यूटी कैंसिल करवाने के लिए पहुंचे थे. कुछ कर्मचारी अपनी वास्तविक समस्या को लेकर पहुंचे थे, तो वहीं कुछ कर्मचारी ऐसे भी थे जो उलूल-जुलूल बहाने लेकर आये थें.

RATLAM LOK SABHA ELECTION VOTING
मतदान के लिए कर्मचारियों को पोलिंग बूथ किया गया रवाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 6:18 PM IST

Updated : May 12, 2024, 8:29 PM IST

रतलाम में चुनाव के एक दिन पहले ड्यूटी कैंसिल कराने पहुंचे कर्मचारी (ETV Bharat)

रतलाम। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान के लिए कर्मचारियों का दल पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो चुका है. रतलाम जिला मुख्यालय के आर्ट एंड साइंस कॉलेज से सामग्री वितरण के बाद मतदान कर्मियों को रवाना किया गया, लेकिन सुबह अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर बहुत से कर्मचारी चुनाव ड्यूटी निरस्त करवाने पहुंचे थे. जिनमें कुछ गंभीर और वाजिब समस्याओं को लेकर पहुंचे तो वहीं कई कर्मचारी तरह-तरह की बिमारियों का बहाना लेकर चुनाव ड्यूटी निरस्त करवाने आये थे. बहानेबाज कर्मचारियों के बहाने ऐसे थे, कि आपको सुनकर हंसी आ जायेगी.

वोटिंग के एक दिन पहले ड्यूटी कैंसिल करवाने पहुंचे

एक जिले में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशिक्षित मतदान कर्मियों की आवश्यकता होती है. जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सरकारी कर्मचारियों की पोलिंग बूथों पर ड्यूटी लगाई जाती है. चुनाव में ड्यूटी लगाये जाने की नोटिस जारी होने के बाद कई कर्मचारी निजी कारण या स्वास्थ्य खराब हो जाने की वजह से चुनाव में ड्यूटी करने में असमर्थ होते हैं. जिस वजह से कर्मचारी अपनी ड्यूटी निरस्त करवाने का प्रयास मतदान सामग्री वितरण होने के समय तक करते हैं. रतलाम में भी मतदान सामग्री वितरण केन्द्र पर ड्यूटी निरस्त करवाने वाले कर्मचारियों की भीड़ लग गई. सब अपनी अपनी समस्याओं के साथ अधिकारियों से अपनी ड्यूटी कैंसिल करवाने की मांग करने लगे.

ये भी पढ़ें:

इंदौर मेंं शांतिपूर्ण मतदान कराने प्रशासन की तैयारी, एमपी आए बंगाल और मिजोरम के सुरक्षाकर्मी

नोटा को ज्यादा वोट मिलने से क्या इंदौर लोकसभा का चुनाव हो जायेगा रद्द, क्या कहता है नियम, जानिये सब कुछ

बहाने ऐसे-ऐसे की सुनकर हंसी आ जाये

एसडीएम रतलाम ग्रामीण, त्रिलोचन सिंह गौड़ ने बताया कि "जिन कर्मचारियों की वास्तविक समस्या है. उन्हें ड्यूटी से राहत दी गई है, लेकिन ऐसे कई कर्मचारी पहुंचे, जिनकी समस्या उतनी गंभीर नहीं है की चुनाव ड्यूटी निरस्त की जा सके". एसडीएम ने बताया कि "कर्मचारी यहां सर दर्द होने, लूज मोशन होने, बीपी बढ़ जाने, लू लग जाने, कुत्ता काट लेने, छोटा बच्चा होने, नजदीकी रिश्तेदार की मृत्यु होने जैसी समस्याओं के साथ आए थे. कुछ कर्मचारी शराब के हैंगओवर में ही ड्यूटी निरस्त कराने पहुंच गए. जिनको वास्तव में कोई समस्या थी, उनकी ड्यूटी को निरस्त कर दिया गया और जो बहाने लेकर आये थे.उनको ड्यूटी पर भेज दिया गया".

Last Updated : May 12, 2024, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details