रतलाम: जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है. सिविल सर्जन के साथ हुई मारपीट के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर रात में ही कलेक्टर राजेश बाथम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे और मारपीट की घटना के बारे में जानकारी दी. मारपीट करने वाले शख्स का आरोप था कि डॉक्टर एम एस सागर ने लापरवाही पूर्वक उसकी मां की आंखों का ऑपरेशन किया है. जिससे नाराज होकर उसने सिविल सर्जन पर हमला कर दिया.
2 डॉक्टरों के इशारे पर हमले का आरोप
इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर का आरोप है कि जिला अस्पताल के ही दो डॉक्टरों के इशारे पर यह हमला हुआ है. जिन पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर से मिलकर शिकायत की गई है. इधर आसपास के लोगों और अस्पताल कर्मचारियों ने मारपीट करने वालों में से एक शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है.
रतलाम जिला अस्पताल में सिविल सर्जन पर हमला (ETV Bharat) जिला अस्पताल के डॉक्टरों में आक्रोश
घटना के बाद जिला अस्पताल के आक्रोशित डॉक्टर्स कलेक्टर से मिलने रात में ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए.सिविल सर्जन एम एस सागर का आरोप है कि "सरकारी डॉक्टर रवि दिवेकर और डॉक्टर जीवन चौहान के इशारे पर मारपीट की घटना करवाई गई है." मारपीट करने वाले लोगों में से एक शख्स की मां की आंखों का ऑपरेशन बिगड़ने की बात को लेकर मारपीट किए जाने की बात भी सामने आई है. कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं." इधर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है.
सरकारी डॉक्टर का निजी क्लीनिक सील
जिला अस्पताल में विवाद के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात डॉ जीवन चौहान के 80 फीट रोड पर स्थित जीवांश हॉस्पिटल पर कार्रवाई की. डॉक्टर जीवन चौहान के क्लीनिक पर एसडीएम ने कार्रवाई कर उसे सील कर दिया. बता दें कि डॉक्टर जीवन चौहान और डॉक्टर रवि दिवेकर पर सिविल सर्जन ने मारपीट की घटना करवाने के आरोप लगाए हैं.