मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वारिस खान की बहादुरी की चर्चा हर जुबां पर, राजगढ़ कलेक्टर ने दिया ‘गुड सेमेरिटन’ पुरस्‍कार - COLLECTOR HONORED WARISH KHAN

कार हादसे में 7 लोगों की जान बचाने वाले वारिस खान का राजगढ़ कलेक्टर ने किया सम्मान. जिले का पहला ‘गुड सेमेरिटन’ पुरस्‍कार दिया.

Collector honored WARISH KHAN
बहादुरी के लिए वारिस खान को राजगढ़ कलेक्टर ने किया सम्मानित (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 3:47 PM IST

राजगढ़ :शिवपुरी जिले में कार पलटने से उसमें फंसे एक ही परिवार के 7 लोगों की जान बचाने वाले जांबाज व्यक्ति वारिस खान को राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने अपने दफ्तर में बुलाया. कलेक्टर ने वारिस खान से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. वारिस खान को बहादुरी के लिए जिले का पहला गुड सेमरिटन भी माना गया. उन्हें पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया . कलेक्टर ने कहा कि जो व्‍यक्ति दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में घायल लोगों की मदद करता है ऐसे नेक दिल इंसान को ‘गुड सेमेरिटन’ कहा जाता है. कलेक्‍टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले का पहला ‘गुड सेमेरिटन’ पुरस्‍कार वारिस खान को दिया गया है.

वारिस खान की बहादुरी की तारीफ मुख्यमंत्री ने की

बता दें कि वारिस खान की सराहना मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी की है. इस बहादुरी के लिए सीएम ने वारिस खान को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने के साथ ही 15 अगस्त को सम्मानित करने की घोषणा की है. बता दें कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी प्‍लंबर का काम करने वाले वारिस खान ने एबी रोड हाइवे पर कार पलटने की घटना में शिवपुरी के परिवार के 7 लोगों की जान बचाई थी. ये हादसा 13 नवंबर 2024 को हुआ था. इस दौरान वारिस खान ने कार में फंसे लोगों को अपने हाथ से गाड़ी के कांच फोड़कर बाहर निकाला और फिर अस्पताल पहुंचाया.

ब्यावरा के वारिस खान से राजगढ़ कलेक्टर ने की मुलाकात (ETV BHARAT)

ब्रेक फेल होने से पलटी कार, 7 लोगों की जान बचाई

ब्यावरा की नगरपालिका में अस्थाई तौर पर लगभग 12 वर्ष पूर्व नौकरी कर चुके प्लम्बर वारिस खान की बहादुरी की चर्चा सीएम हाउस तक हुई. वारिस खान ने बताया "वह अपने काम से ब्यावरा से बीनगंज की तरफ जा रहा था. सुबह 11 बजे शिवपुरी की तरफ से आ रही एक कार भोपाल जा रही थी. ब्रेक फेल होने के कारण कार ने 4 पलटी खाई और एक खंती में पलट गई." इस दौरान वारिस खान ने कार के कांच तोड़े और बच्चों सहित सभी लोगों को कार से निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details