जयपुरःराजस्थान विधानसभा में चल रहा गतिरोध आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच हुई वार्ता के बाद माना जा रहा है कि गतिरोध खत्म हुआ है. इसी बीच कांग्रेस विधायकों का विधानसभा पहुंचने का दौर भी शुरू हो गया है.
हालांकि, किन शर्तों पर यह गतिरोध खत्म हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. जिस तरह से कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही से बहिष्कार करके चल रहे थे और अब अचानक इस बैठक के बाद में विधानसभा पहुंचे हैं तो यह माना जा रहा है कि पिछले कई दिनों से बना गतिरोध अब खत्म हो चुका है. इससे पहले वार्ता के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सकारात्मक वार्ता हुई है, जल्दी अच्छी खबर आएगी. उन्होंने कहा कि चर्चा में कई बिंदुओं पर बातचीत हुई है, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुख्यमंत्री शर्मा की बात कराई है. उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही कुछ अच्छे और सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. उधर, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि वार्ता सकारात्मक है. हमेशा अच्छा सोचना चाहिए, उम्मीद पर सब कुछ कायम है. जल्दी गुड न्यूज़ सामने आएगी. माना जा रहा है कि सभी मिलकर इस गतिरोध को किस तरह से खत्म किया जाए उसके लिए बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच सरकार की तरफ से बजट पर होने वाले रिप्लाई के समय में बदलाव कर दिया है. पहले उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पर बतौर वित्त मंत्री के रूप में शाम 4 बजे रिप्लाई होना था, लेकिन गतिरोध को खत्म करने की चल रही कवायद के बीच उनके रिप्लाई के समय को अभी आगे बढ़ा दिया गया है.
माना जा रहा है कि आम सहमति बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के पास भी बैठक होगी, जो कुछ विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष तय होगा उसके बाद सदन की कार्यवाही में विपक्ष शामिल हो सकता है. बता दें कि पहले कौन माफी मांगे इसको लेकर विधानसभा में लगातार गतिरोध बरकरार है. सरकार की ओर से बजट पर रिप्लाई आए उससे पहले इस गतिरोध को खत्म करने की दिशा में सुबह से ही कदम बढ़ाए जा रहे हैं. पहले कांग्रेस मुख्य सचेतक रफीक खान विधानसभा पहुंचे थे और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल से लंबी चर्चा की थी. उसके बाद अब नेता प्रतिपक्ष को बुलाया गया है. माना जा रहा है कि गतिरोध को खत्म करने के लिए बीच का रास्ता निकाला जा रहा है. बता दें कि 20 फरवरी को सदन में 'दादी' शब्द को लेकर बवाल मचा था, जो लगातार जारी है. बिना विपक्ष के सदन की कार्यवाही जारी है. दूसरी तरफ कांग्रेस विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना देकर अपना विरोध दर्ज कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सदन में माफी मांगने को लेकर चल रही गतिरोध को पक्ष और विपक्ष दोनों ही मंथन कर रहे हैं.
हम गतिरोध खत्म करना चाहते हैं :उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी कहा था कि हम चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले. जो गतिरोध सदन में बना हुआ है वह खत्म हो, लेकिन विपक्ष अभी भी अड़ियल रवैया अपना रहा है, जो गलत है. बैरवा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की आंखों से आंसू आए, वो ठीक परंपरा नहीं है. आसन की अपनी गरिमा होती है. अगर उनसे आसन का अपमान हुआ है तो उसपर पर भी विपक्ष के साथियों को सोचना चाहिए.