मुलायम सिंह, कोतवाली थाना एएसआई (ETV Bharat Jhunjhunu) झुंझुनू. कोतवाली पुलिस ने झुंझुनू शहर में एक फर्जी डिप्टी की वर्दी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. रोडवेज बस स्टैंड के पास पार्क में बिना नंबरी बाइक के साथ युवक बैठा था. पुलिस ने संदिग्ध युवक के सामान और बाइक की तलाशी ली तो उसके बैग से डिप्टी की वर्दी मिली. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. आरोपी युवक बाकरा गांव का रहने वाला है.
कोतवाली थाना एएसआई मुलायम सिंह ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया युवक अपनी गर्लफ्रेंड पर इंप्रेशन जमाने के लिए डीएसपी की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहा था. पकड़ा गया युवक बाकरा निवासी निशांत (24 वर्ष) पुत्र राजेंद्र मील है. मंगलवार शाम करीब 6 बजे वह इंदिरा नगर में एक पार्क के पास बाइक लिए किसी का इंतजार कर रहा था. बाइक पर पुलिस का स्टिकर व बत्ती लगी देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें :साइबर गैंग के 5 ठग गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन मामले में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ऐंठते थे रुपए - cyber fraud gang in deeg
जिसके बाद गश्त कर रहे कोतवाली के हेडकांस्टेबल धर्मपाल मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह गर्लफ्रेंड पर इंप्रेशन जमाने के लिए आया था. युवक को कोतवाली थाना लाया गया. वहीं, आरोपी युवक की बाइक के भी कागजात नहीं होने के चलते पुलिस ने बाइक को भी जप्त कर लिया. कोतवाली थाने के एएसआई मुलायम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है और मामले में पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि फर्जी डीएसपी बनकर घूम रहा निशांत पुलिस के नियम नहीं जानने की वजह से पकड़ा गया. उसने काले रंग के जूते पहन रखे थे, जबकि अधिकारी लेवल के जूते लाल रंग के होते हैं. उसने आरपीएस की जगह राजस्थान पुलिस लिख रखा था. वर्दी पर थ्री स्टार लगा रखा था. बाइक पर भी पुलिस का स्टिकर लगाया हुआ था. जिसके कारण पुलिस को उस पर शक हुआ.