रायपुर : देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के रायपुर प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई इस बैठक में कैट और युवा टीम के पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 26 जून को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन मेला का आयोजन किया जाएगा.
प्रदेश कार्यालय में मुद्रा लोन मेला का आयोजन : कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया, "26 जून को दोपहर 4 बजे से शाम 6 तक कैट के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन मेला का आयोजन किया जायेगा. मुद्रा लोन मेला में व्यापारियों को 50 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक का लोन राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा बिना किसी गांरटी के पात्रता अनुसार दिया जायेगा."