चंडीगढ़: देशभर में मानसून दस्तक दे चुका है. बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. कई राज्यों में तो बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा मौसम अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद जिले में बारिश हो सकती है. इन चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक रविवार के बाद हरियाणा में मानसून अगले 24 घंटे थोड़ा शांत रहेगा. मानसून सोमवार देर शाम एक्टिव हो सकता है. हरियाणा के चार जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. शनिवार को हरियाणा के 7 जिलों में भारी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश मेवात में 51.0 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा यमुनानगर में 4.0 एमएम, पंचकूला में 2.7 एमएम बारिश हुई.
हरियाणा मौसम अपडेट: सिरसा में 2.0 एमएम, चरखी दादरी में 1.5 एमएम, गुरुग्राम में 1.0 एमएम, सोनीपत में 0.4 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा शनिवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान भिवानी में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह कहा कि हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की आशंका है.
अगले 24 घंटे शांति रहेगा मानसून: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. पिछले एक हफ्ते से लगातार मानसून एक्टिव रहा. जिसके चलते मानसून की सबसे अच्छी बारिश दर्ज की गई है. अगले 24 घंटे के बाद मानसून शांत नजर आ रहा है. सिंह के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन इलाकों में गरज बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- बारिश आई, आफत लाई...हरियाणा के अंबाला में बारिश से शहर हुआ जलमग्न, ज्यादातर इलाके बने स्विमिंग पूल - Water logging in Ambala after Rain