मंडी:मेरी लोकसभा चुनाव लड़ने की अभी कोई भी इच्छा नहीं है. फिलहाल अभी मैं विधानसभा में रहकर ही जनता की सेवा करना चाहता हूं. यह बात मंडी जिले के नाचन में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कही. बाली नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घरोट में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के उपरांत मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल में आरएस बाली ने कहा कि जो उन्हें दायित्व मिला है वे उसका पूरी तरह से निर्वहन करने के साथ-साथ हाई कमान के आदेशों का भी पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे विधानसभा में रहकर ही जनता की सेवा करना चाहते हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को छोड़कर लोकसभा चुनाव लड़ने का उनका कोई मन नहीं है. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आरएस बाली ने कहा कि हम भी सनातन धर्म मैं विश्वास रखने वाले हैं और बचपन से ही प्रभु श्री राम को मानते हैं. बाली ने कहा कि प्रभु श्री राम सबके हैं और जब भी उन्हें समय लगेगा तो वे जरूर रामलाल का आशीर्वाद लेने अयोध्या जाएंगे.