हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेरी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहींः रघुवीर सिंह बाली - sarkar gaon ke dwar program

पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उनकी लोकसभा चुनाव लड़ने की अभी कोई भी इच्छा नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

Raghubir Singh Bali New
रघुवीर सिंह बाली 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 7:51 PM IST

मंडी:मेरी लोकसभा चुनाव लड़ने की अभी कोई भी इच्छा नहीं है. फिलहाल अभी मैं विधानसभा में रहकर ही जनता की सेवा करना चाहता हूं. यह बात मंडी जिले के नाचन में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कही. बाली नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घरोट में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के उपरांत मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल में आरएस बाली ने कहा कि जो उन्हें दायित्व मिला है वे उसका पूरी तरह से निर्वहन करने के साथ-साथ हाई कमान के आदेशों का भी पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे विधानसभा में रहकर ही जनता की सेवा करना चाहते हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को छोड़कर लोकसभा चुनाव लड़ने का उनका कोई मन नहीं है. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आरएस बाली ने कहा कि हम भी सनातन धर्म मैं विश्वास रखने वाले हैं और बचपन से ही प्रभु श्री राम को मानते हैं. बाली ने कहा कि प्रभु श्री राम सबके हैं और जब भी उन्हें समय लगेगा तो वे जरूर रामलाल का आशीर्वाद लेने अयोध्या जाएंगे.

इस पूर्व पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने नाचन विधानसभा क्षेत्र की घरोट पंचायत में सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम में आधा दर्जन पंचायत वासियों ने बाली के समक्ष अपनी समस्याएं व मांगें रखी. बाली ने कार्यक्रम 150 के करीब जन समस्याओं को सुना और अधिकतर काम मौके पर ही निपटारा किया. इस मौके पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-कल 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के साथ करें Hanuman की अराधना, क्योंकि बिना हनुमान के नहीं मिलते Ram

ABOUT THE AUTHOR

...view details