बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मिनी दार्जिलिंग' बना 'राजस्थान', पूर्णिया में 41 के पार पहुंचा तापमान, लोग हुए परेशान - HIGH PARA IN PURNEA - HIGH PARA IN PURNEA

HIGH TEMPERATURE IN PURNEA: पूरा देश इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. बिहार के सीमांचल में भी लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. मिनी दार्जिलिंग के नाम से मशहूर पूर्णिया में भी आसमान से आग बरस रही है और तापमान 41 डिग्री के पार जा पहुंचा है, पढ़िये पूरी खबर

पूर्णिया में पारा हाई
पूर्णिया में पारा हाई (ई टीवी भारत)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 5:26 PM IST

Updated : May 3, 2024, 6:45 PM IST

पूर्णिया में लोग गर्मी से परेशान (ई टीवी भारत)

पूर्णियाःपूरे हिंदुस्तान की तरह पूर्णिया के आसमान से भी आग बरस रही है. जिस पूर्णिया में गर्मी के दिनों में तापमान 21-22 डिग्री के आसपास रहा करता था वहां पारा 41 डिग्री के पार जा पहुंचा है. मिनी दार्जिलिंग के नाम से मशहूर पूर्णिया के लोग भीषण गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं.

दोपहर होते ही सड़कें हो जाती हैं वीरानः भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दोपहर होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं और सड़कें वीरान हो जाती है.सड़कों पर इक्का-दुक्का ऐसे ही लोग दिखते हैं जिन्हें बहुत ही जरूरी काम रहता है. इस भीषण गर्मी ने पूर्णिया के लोगों को घर में कैद कर दिया है.

गन्ने रस की दुकान पर खड़े लोग. (ई टीवी भारत)

लस्सी और गन्ने के जूस का सहाराःशहर का तापमान लगातार 41 डिग्री के ऊपर बना हुआ है जिसके कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.गर्मी से बचाव के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. खासकर लस्सी और गन्ने का जूस लोगों को थोड़ी बहुत राहत दे रहा है.

पहले छुट्टियां बिताने पूर्णिया आते थे लोगः पूर्णिया के स्थानीय लोगों का कहना है कि, ''गर्मी का प्रकोप पिछले कुछ सालों से देखने को मिल रहा है. इसके पहले पूर्णिया का मौसम बेहद ही अनुकूल रहता था. यही कारण है कि यहां रहनेवाले लोगों के रिश्तेदार गर्मी की छुट्टियां बिताने पूर्णिया आते थे. अब तो स्थिति ऐसी है कि पूर्णिया के लोग गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं.''

पूर्णिया में पारा हाई (ई टीवी भारत)

अभी जारी रहेगा गर्मा का प्रकोपःमौसम विज्ञान विभाग की मानें तो फिलहाल पूर्णिया को गर्मी से राहत नहीं मिलनेवाली है. मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक सहायक राकेश कुमार ने बताया कि "आनेवाले दिनों में भी पूर्णिया में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है". उन्होंने बताया कि "पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल में हीट वेव की स्थिति है इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है."

ये भी पढ़ेंः44 डिग्री पहुंचा बिहार का तापमान, आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से की सावधान रहने की अपील - Bihar Weather Update

ये भी पढ़ेंःऊपर से बरस रही है आग, इस भीषण गर्मी में स्वास्थ्य का रखें विशेष ख्याल, जानें कौन सब्जी आपके लिए है फायदेमंद - Utility News

Last Updated : May 3, 2024, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details