बहरोड़ : जिले के नीमराना में दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत गोगामेड़ी ने नीमराना में कहा कि 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मूर्ति अनावरण को लेकर सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है. शीला शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सर्व समाज के लिए लड़ने वाले व्यक्ति थे. "आज मैं भी सर्व समाज के अधिकार के लिए लड़ने को तैयार हूं, गोगामेड़ी आनंदपाल की मौत के बाद 11 दिन धरने पर बैठे रहे." उन्होंने सभी समाज के लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी थी.
शीला शेखावत ने कहा कि उनके पति की हत्या करने के कुछ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और बचे हुए भी जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे. गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को अगर सरकार गिरफ्तार नहीं करती है तो आगामी समय में करणी सेना अपना अधिकार हासिल करने में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहेगी. रोहित गोदारा एवं गोल्डी बरार को गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वारंट निकाला गया है. सरकार द्वारा नवंबर-दिसंबर तक गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.