प्रयागराज: डाकघरों में इन दिनों 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर की कमी चल रही है. जिस कारण तमाम नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को परेशानी हो रही है. वे नौकरी का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. आरटीआई की मांग करने के लिए भी 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है.
कई महीनों से पोस्टल ऑर्डर की कमी की वजह से प्रतियोगी छात्र और आरटीआई एक्टिविस्ट परेशान हो रहे हैं. क्योंकि उन्हें जहां 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है वहां ज्यादा कीमत वाला पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ रहा है. पोस्टल ऑर्डर की कमी कब दूर होगी यह अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं.
संगम नगरी प्रयागराज के डाक घरों में बीते कई महीनों से 10 रुपये या उससे कम कीमत के पोस्टल ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं. जिस वजह से अलग अलग नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले प्रतियोगी छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्हें दस की जगह 20 या 50 रुपये का पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है. पोस्टल ऑर्डर की कमी प्रधान डाकघर से लेकर अलग अलग क्षेत्रों में बने डाकघरों में भी कमोवेश छोटे पोस्टल ऑर्डर की कमी है.
अलग अलग डाकघरों में पोस्टल ऑर्डर लेने पहुंचने वाले छात्र विनीत श्रीवास्तव और निकिता कुमारी का कहना है कि वो कई बार डाकघरों का चक्कर लगाने का बाद भी उन्हें दस रुपये वाला पोस्टल ऑर्डर नहीं मिला जिसके बाद उन्हें 20 रुपये वाला पोस्टल ऑर्डर खरीदना पड़ा है.