मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विंध्य की शहडोल व सीधी लोकसभा सीट के साथ ही बालाघाट में वोटिंग के बाद भी तस्वीर साफ नहीं - MP political scene after voting - MP POLITICAL SCENE AFTER VOTING

लोकसभा चुनाव के रण में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. शहडोल, सीधी और बालाघाट लोकसभा सीट पर खासी वोटिंग हुई. इन तीनों सीटों पर कहीं पर भी मुकाबला एकतरफा नहीं हैं. तीनों सीटों पर तगड़ा मुकाबला है. कोई भी दल यकीनी तौर पर जीत के प्रति आश्वस्त नहीं है.

MP political scene after voting
शहडोल में हिमाद्री का डबल या फुन्देलाल का खुलेगा खाता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 11:32 AM IST

शहडोल।शहडोल लोकसभा सीट पर सुबह से वोटिंग की स्पीड काफी तेज रही. शहडोल आदिवासी आरक्षित सीट है. शहडोल सीट की ज्यादातर जनता गांव में बसती है. सुबह से ही गांवों में वोटिंग करने के लिए काफी तादाद में महिलाएं व युवा वोट करने पहुंचे. शहडोल में करीब 60.40 परसेंट वोटिंग हुई. दोपहर के वक्त थोड़ी समय के लिए मतदान केंद्रों में सन्नाटा जरूर रहा, लेकिन ज्यादातर समय मतदान केंद्रों पर वोटर नजर आए. शहडोल से भारतीय जनता पार्टी से हिमाद्री सिंह चुनावी मैदान में हैं. वह वर्तमान सांसद भी हैं. कांग्रेस से फुन्देलाल सिंह मार्को चुनावी मैदान में हैं, जो कांग्रेस के तीन बार के विधायक हैं. दोनों बीच जबरदस्त मुकाबला देखा जा रहा है.

युवाओं में भी दिखा गजब का उत्साह

हिमाद्री का डबल या फुन्देलाल का खुलेगा खाता

शहडोल लोकसभा सीट में अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी की हिमाद्री सिंह दूसरी बार सांसद बनती हैं या फिर कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को का खाता खुलता है. शहडोल सीट पर 2009 में कांग्रेस की राजेश नंदिनी सिंह ने जीत हासिल की थी और भाजपा के विजय रथ को रोका था. लेकिन 2014 के चुनाव से लगातार भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. 2014 में बीजेपी के दलपत सिंह परस्ते जीते थे. फिर 2016 में उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ज्ञान सिंह जीते और फिर 2019 में भारतीय जनता पार्टी की हिमाद्री सिंह ने जीत दर्ज की. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 में बाजी कौन मारता है. शहडोल लोकसभा सीट में 4 जिलों की 8 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें अनूपपुर से 3 विधानसभा सीट, शहडोल से दो विधानसभा सीट, उमरिया जिले की दो विधानसभा सीट और कटनी जिले की बड़वारा एक विधानसभा सीट है.

शहडोल सीट में मतदान केंद्रों पर लाइनें

बड़ा सवाल- सीधी में कौन करेगा कमाल

विंध्य की सीधी लोकसभा सीट पर भी सबकी नजरें हैं, क्योंकि इस बार सीधी लोकसभा सीट से रीति पाठक चुनाव नहीं लड़ रही हैं, जो पिछले दो बार से सांसद बनती आ रही थीं. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने डॉ.राजेश मिश्रा को चुनावी मैदान पर उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता कमलेश्वर पटेल हैं. भारतीय जनता पार्टी से नाराज होने के बाद अजय प्रताप सिंह गोंगपा से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि सीधी लोकसभा सीट में लगभग 51.56 पर्सेंट वोटिंग हुई है. सीधी लोकसभा सीट में भी 8 विधानसभा सीटे हैं. जिसमें सीधी की 4 विधानसभा सीटें, सिंगरौली की 3 विधानसभा सीटें और शहडोल जिले की एक विधानसभा सीट ब्यौहारी शामिल है.

एमपी में वोटिंग का उत्साह

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज का नया प्लान: लाड़ली बहनों को बनाएंगे लखपति, राहुल गांधी के लिए BJP बैन करेगी ये खास भाषा

दिग्विजय सिंह की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की रणनीति फेल, अंतिम तारीख तक सिर्फ 19 नामांकन जमा

बालाघाट में मुकाबला त्रिकोणीय, कौन मारेगा बाजी

बालाघाट में भी इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. बालाघाट लोकसभा सीट में 71.5% मतदान हुआ है. बालाघाट सीट पर दो नए उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से भारती पारिधि और कांग्रेस से सम्राट सिंह हैं. बालाघाट लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से 6 विधानसभा क्षेत्र बालाघाट जिले के हैं और दो विधानसभा क्षेत्र सिवनी जिले के हैं. लेकिन यहां मुकाबला कांटे का इसलिए भी है क्योंकि चार विधानसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और चार विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस का. बालाघाट लोकसभा सीट पर पिछले 6 चुनाव से भारतीय जनता पार्टी जीतती आ रही है. क्या इस बार उनके इस जीत पर ब्रेक लग पाएगा या यही क्रम चलेगा. बालाघाट देश के उन 12 जिलों में शामिल हैं जिन्हें नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details