हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि मौलाना ने बीमार बुजुर्ग दंपति को ठीक कराने का बहाने उनका धर्मांतरण करा दिया. बुजुर्ग दंपति के बेटे का शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
गढ़मीरपुर का रहने वाले कुंदन ने इस मामले में हरिद्वार जिले की रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी थी. कुंदन ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि उसकी मां संगीता लंबे समय से बीमार थी. मां को लेकर उसके पिता चरण सिंह देहरादून के हकीम मुफ्ती आदिल से मिले थे. आरोप है कि हकीम मुफ्ती ने बीमारी को ठीक करने की एवज में उनका धर्मांतरण करा दिया.
शिकायतकर्ता कुंदन के अनुसार वे हिंदू है, लिहाजा किसी भी अन्य धर्म को वो स्वीकार नहीं कर सकते है. वहीं धर्मांतरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने आरोपी हकीम की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए हैं.
धर्मांतरण का शिकार हुआ परिवार मूल रूप से यूपी के शामली जिले का रहने वाला है, लेकिन बीते दस सालों परिवार हरिद्वार में रह रहा है. शिकायतकर्ता कुंदन ने बताया कि उनकी माता को कमर दर्द की शिकायत थी. उनके किसी परिचित ने उनकी माता को देहरादून जिले के विकासनगर में रहने वाले हकीम के बारे में बताया, जिसके बाद उनके पिता उनकी मां को लेकर विकासनगर हकीम के पास गए.