उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौलाना पर बुजुर्ग दंपति के धर्मांतरण का आरोप, बेटे का शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - conversion OF ELDERLY COUPLE

उत्तराखंड के हरिद्वार से धर्मांतरण को लेकर एक खबर सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने मौलाना पर आरोप लगाया है कि उसने उनके बुजुर्ग माता-पिता का धर्मांतरण किया है. पुलिस ने आरोपी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौलाना पेश के हकीम है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 7:19 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि मौलाना ने बीमार बुजुर्ग दंपति को ठीक कराने का बहाने उनका धर्मांतरण करा दिया. बुजुर्ग दंपति के बेटे का शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गढ़मीरपुर का रहने वाले कुंदन ने इस मामले में हरिद्वार जिले की रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी थी. कुंदन ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि उसकी मां संगीता लंबे समय से बीमार थी. मां को लेकर उसके पिता चरण सिंह देहरादून के हकीम मुफ्ती आदिल से मिले थे. आरोप है कि हकीम मुफ्ती ने बीमारी को ठीक करने की एवज में उनका धर्मांतरण करा दिया.

शिकायतकर्ता कुंदन के अनुसार वे हिंदू है, लिहाजा किसी भी अन्य धर्म को वो स्वीकार नहीं कर सकते है. वहीं धर्मांतरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने आरोपी हकीम की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए हैं.

धर्मांतरण का शिकार हुआ परिवार मूल रूप से यूपी के शामली जिले का रहने वाला है, लेकिन बीते दस सालों परिवार हरिद्वार में रह रहा है. शिकायतकर्ता कुंदन ने बताया कि उनकी माता को कमर दर्द की शिकायत थी. उनके किसी परिचित ने उनकी माता को देहरादून जिले के विकासनगर में रहने वाले हकीम के बारे में बताया, जिसके बाद उनके पिता उनकी मां को लेकर विकासनगर हकीम के पास गए.

आरोप है कि इस दौरान हकीम मुफ्ती आदिल ने उनके माता-पिता को धन व जमीन का लालच देकर उनका धर्म मतांतरण करा दिया. तभी से उनके पिता विशेष धर्म की टोपी पहनकर उस धर्म की धार्मिक मान्यताओं की फॉलो कर रहे है. आरोप है कि हकीम पहले भी गरीब व अनपढ़ लोगों को धन का लालच देकर उनका मतांतरण करा चुका है.

वहीं चरण सिंह की पत्नी संगीता का कहना है कि वो दो बार अपने पति साथ हकीम के यहां गई थी. हकीम ने उनके पति से करीब आधा घंटा अकेले में बात की. इसके बाद उसके पति तीन-चार बार अकेले ही हकीम के पास गए. हकीम से मिलने के बाद उसके पति विशेष धर्म की टोपी लगाने के साथ ही कलमा भी पढ़ने लगे है.

पति की इन हरकतों के बाद जब संगीता ने फोन पर हकीम से बात की और ऐसे होने के कारण पूछा तो उसने कहा कि ऐसा होता है. वहीं दंपति के बेटे कुंदन ने हकीम से खुद और परिवार को जान का खतरा बताया है. इस मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details