अलीगढ़:यूपी के अलीगढ़ के आसना चौकी प्रभारी पर शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित महिला से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तत्काल एसएसपी संजीव सुमन ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बता दें, पूरा मामला जिले के मडराक थाना इलाके के मथुरा- अलीगढ़ मार्ग पर स्थित आसान चौकी का है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपनी फरियाद लेकर आसना चौकी पर पहुंची थी, पीड़ित महिला चौकी प्रभारी विनोद कुमार राणा से जमीन पर बैठकर हाथ जोड़कर विनती करती रही, लेकिन चौकी प्रभारी ने उसकी एक न सुनी, साथ ही उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उसको उल्टा हड़काया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सीओ इगलास भंवरे दीक्षा अरुण (Video Credit; ETV Bharat) महिला फरियादी की समस्या नहीं सुनने और उसके साथ अभद्रता करने के आरोपी चौकी प्रभारी के इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी इगलास भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से आसना चौकी मडराक थाने का एक वीडियो देखने में संज्ञान में आया है. इस मामले को तुरंत ही संज्ञान में लेते हुए हमने एक टीम बनाई है, जांच में जो भी सबूत सामने आएंगे और प्रकाश में आयेगें. आवश्यकता अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी.
यह भी पढ़ें :टोरेस पोंजी घोटाला: ED ने प्लैटिनम हर्न कंपनी के CEO को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?
यह भी पढ़ें :3 करोड़ के चिटफंड घोटाले का फरार MD गिरफ्तार, अधिक ब्याज का लालच देकर लोगों की हड़पी गाढ़ी कमाई