उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रणव सिंह चैंपियन फायरिंग केस, पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, जानिए कौन सी धाराएं लगाई - CHAMPION FIRING CASE

फायरिंग केस में चैंपियन जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं. पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें धारा 109 हटा दी.

Etv Bharat
कोर्ट में पेश हुए प्रणव सिंह चैंपियन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 4:19 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 5:26 PM IST

हरिद्वार: प्रणव सिंह चैंपियन के फायरिंग केस मामले में हरिद्वार पुलिस ने आज गुरुवार 27 फरवरी को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने चार्जशीट में बीएनएस की धारा 110 यानी गैर इरादतन हत्या के प्रयास और अन्य धाराएं लगाई है, जिसके कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. वहीं आज प्रणव सिंह चैंपियन भी कोर्ट में पेश हुए. चैंपियन व्हीलचेयर पर बैठकर कोर्ट पहुंचे थे.

प्रणव सिंह चैंपियन के वकील प्रवीण तोमर ने बताया कि

रुड़की कोतवाली से मुकदमा संख्या 30/25 में बीती 27 जनवरी को चैंपियन का रिमांड हुआ था, उसमें इन्वेस्टिगेशन चेंज हो गई थी. इन्वेस्टिगेशन रुड़की सीओ पंकज पंत के पास चली गई थी. उन्होंने इस मामले में आज चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने चार्जशीट बीएनएस की धारा 110 यानी गैर इरादतन हत्या के प्रयास में की है. उस पर दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हुई.

वकील प्रवीण तोमर के अनुसार दूसरे पक्ष ने अपना तर्क देते हुए इसे धारा 109 का केस बताया. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट का आदेश आ गया है. कोर्ट ने मान लिया है कि ये बीएनएस की धारा 110 का केस है. वहीं चैंपियन की कोर्ट में रिमांड डेट भी थी, जिस कारण वो कोर्ट में पेश हुए थे. चैंपियन हॉस्पिटल से आए और हॉस्पिटल ही गए. जानकारी के मुताबिक मामले की अगली सुनवाई सात मार्च को होगी. साथ ही प्रणव सिंह चैंपियन के वकील ने बताया कि उनकी तरफ से कल शुक्रवार को कोर्ट में जमानत याचिका डाली जाएगी.

प्रणव सिंह चैंपियन फायरिंग केस में चार्जशीट दाखिल. (ETV Bharat)

बीती 27 जनवरी से जेल में बंद है चैंपियन:बता दें 25 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव का परिणाम आया था. तभी दोनों नेताओं पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की थी. इसी बीच 26 जनवरी शाम को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर में पहुंचे और उनके स्टाफ के साथ मारपीट की.

इस दौरान चैंपियन ने फायरिंग भी की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था. इस घटना के बाद पुलिस ने चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया था और 27 जनवरी हरिद्वार कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने चैंपियन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. तब से चैंपियन जेल में ही बंद है. बीते दिनों उनकी जेल में तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती कराया गया था. फिलहाल चैंपियन जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती है.

गौरतलब है कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी ने भी उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. चैंपियन की पत्नी का आरोप है कि 25 जनवरी रात को विधायक उमेश उनके घर पहुंचे थे और हंगामा किया. इस मामले में विधायक उमेश को कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 27, 2025, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details