बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा हिंसा कांड में एक शख्स गिरफ्तार, जातीय उन्माद फैलाने का आरोप - Arrested in Chapra violence

Chapra violence: छपरा में हिंसा मामले में पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जातीय उन्माद फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूर्व में भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और दो व्यक्तियों को जेल भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा हिंसा कांड में गिरफ्तार
छपरा हिंसा कांड में गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 7:50 PM IST

छपरा:बिहार के सारण में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जातीय उन्माद फैलाने के आरोप में राजीव रंजन यादव उर्फ राणा साहब को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी सारण डीएसपी राज किशोर सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और दो व्यक्तियों को जेल भेजा गया है. इनमें से एक भोजपुरी सिंगर हैं.

छपरा में एक शख्स गिरफ्तार:छपरा में जातीय तनाव को लेकर जिले में लगभग 4 दिन तक पूरी तरह से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. कल जिले में मतगणना भी है. इसको लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ भाषण जातीय तनाव उत्पन्न करने वाले तथा अशांति फैलाने वाले तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर है. सारण डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि पूर्व में भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और दो व्यक्तियों को जेल भेजा गया है.

"साइबर थाने द्वारा लगातार ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह का अफवाह या जाति तनाव फैलने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों से अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर कोई ऐसा पोस्ट नहीं करने की अपील की है. जिससे की जातीय उन्माद पैदा हो."-राज किशोर सिंह, डीएसपी, सारण

21 मई को छपरा में हुई थी हिंसा: बता दें कि सारण में 20 मई को चुनाव के बाद 21 मई भिखारी ठाकुर चौक पर दो समुदाय के बीच जातीय तनाव उत्पन्न हो गया था. इसको लेकर वहां स्थिति काफी खराब हो गई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इस पर काफी सतर्कता से और सावधानी पूर्ण कार्रवाई करते हुए वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल भेजा और वहां स्थिति को शांत कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details