बूंदी: जिले के हिंडोली थाना पुलिस ने महिला को डायन बता कर अमानवीय तरीके से लोहे के भाले को गर्म कर दागने के मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार महिलाएं और पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिलाने वाला भोपा भी शामिल है. एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ महिला पुरुष अमानवीय यातना दे रहे थे. इसी पर एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
खासहाली का खेड़ा गांव निवासी मोहनी बाई पत्नी छितरलाल मीणा, टोना बाई पत्नी खुशराज मीणा, ताराचंद पुत्र बंशीलाल, गुढा गोकुलपुरा निवासी गोरी बाई पत्नी ब्रह्मा लाल मीणा, कामाहाली निवासी सोनाबाई पत्नी ताराचंद मीणा, भोपा बाबूलाल पुत्र रामलाल रैगर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि घटनाक्रम 24 नवंबर की रात का है. पीड़िता शाहपुरा के हनुमान नगर थाना इलाके की है. वह पेट दर्द और देवता आने की शिकायत पर हिंडोली की गोकुलपुरा ग्राम पंचायत के खासहाली का झोपड गांव के नजदीक स्थित बापजी के देवस्थान में इलाज कराने आई थी. जहां उसको डायन बताकर यातनाएं दी गई.
पढ़ें:इलाज के नाम पर भोपे ने महिला को गर्म सलाखों से दागा, डायन बताकर किया प्रताड़ित, चोटी काट कर घुमाया