राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला को डायन बता दागने के मामले में पुलिस ने भोपा सहित 6 को किया गिरफ्तार - 6 ARRESTED IN BUNDI

हिंडोली थाना पुलिस ने महिला को डायन बता लोहे के भाले से दागने के मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

6 Arrested in Bundi
महिला को दागने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 6:52 PM IST

बूंदी: जिले के हिंडोली थाना पुलिस ने महिला को डायन बता कर अमानवीय तरीके से लोहे के भाले को गर्म कर दागने के मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार महिलाएं और पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिलाने वाला भोपा भी शामिल है. एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ महिला पुरुष अमानवीय यातना दे रहे थे. इसी पर एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

खासहाली का खेड़ा गांव निवासी मोहनी बाई पत्नी छितरलाल मीणा, टोना बाई पत्नी खुशराज मीणा, ताराचंद पुत्र बंशीलाल, गुढा गोकुलपुरा निवासी गोरी बाई पत्नी ब्रह्मा लाल मीणा, कामाहाली निवासी सोनाबाई पत्नी ताराचंद मीणा, भोपा बाबूलाल पुत्र रामलाल रैगर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि घटनाक्रम 24 नवंबर की रात का है. पीड़िता शाहपुरा के हनुमान नगर थाना इलाके की है. वह पेट दर्द और देवता आने की शिकायत पर हिंडोली की गोकुलपुरा ग्राम पंचायत के खासहाली का झोपड गांव के नजदीक स्थित बापजी के देवस्थान में इलाज कराने आई थी. जहां उसको डायन बताकर यातनाएं दी गई.

पढ़ें:इलाज के नाम पर भोपे ने महिला को गर्म सलाखों से दागा, डायन बताकर किया प्रताड़ित, चोटी काट कर घुमाया

पीड़िता को जयपुर किया रैफर:मामले की जानकारी मिलने के बाद आज एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, एडिशनल एसपी उमा शर्मा सहित आला पुलिस अधिकारी हिंडोली थाने पहुंचे. इसके साथ ही घटनास्थल पर भी जाकर तहकीकात की गई. परिजनों को भी इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन पुलिस ने दिया है. दूसरी तरफ टोंक जिले के देवली के अस्पताल में भर्ती पीड़िता से हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बयान लिए हैं. उसे उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है.

पढ़ें:राजस्थानः उदयपुर में डायन कहकर शिक्षक ने की छात्रा से मारपीट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने 3 दिन तक नहीं लिया कोई एक्शन: बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. शर्मा ने कहा कि महिला के साथ इस तरह का कृत्य निंदनीय है. महिला के परिजनों ने 27 नवंबर को पुलिस को रिपोर्ट दे दी थी. इसके बावजूद पुलिस ने तत्काल एक्शन नहीं लिया. यहां तक कि अपराधी के विरुद्ध कोई निर्णय लिया गया. मीडिया में मामला उजागर होने के बाद ही 29 नवम्बर को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details