मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रयपुरा की छोरियों के हाथ हुए सुपर स्ट्रांग, पाताल से पानी खींच तालाब में डाला, पीएम मोदी अवाक - PM Modi Mann Ki Baat Dindori Dist - PM MODI MANN KI BAAT DINDORI DIST

डिंडौरी जिले के रयपुरा गांव की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है. उन्होंने यहां स्थित एक तालाब का बेहतर उपयोग करते हुए इसे आजीविका का साधन बना लिया. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया.

PM Modi Mann Ki Baat Dindori Dist
मोदी के मन की बात में रयपुरा गांव का जिक्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 10:37 PM IST

डिंडौरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में डिंडौरी की महिलाओं का जिक्र किया. यह इन महिलाओं के लिए गौरव का पल है साथ ही जिले की महिलाओं के लिए भी अभूतपूर्व पल है. यहां की महिलाओं ने एक बार फिर अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है.

मोदी के मन की बात में रयपुरा गांव का जिक्र

पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में डिंडौरी जिले के रयपुरा गांव का जिक्र करते हुए यहां की महिलाओं की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि "कहीं नारी शक्ति जल शक्ति को बढ़ाती है तो कहीं जल शक्ति भी नारी शक्ति को मजबूत करती है. यहां डिंडौरी के रयपुरा गांव में एक बड़े तालाब के निर्माण से भूजल स्तर काफी बढ़ गया है. इसका फायदा इस गांव की महिलाओं को मिला है. यहां शारदा आजीविका स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मछली पालन का व्यवसाय मिल गया. इन महिलाओं ने फिश पार्लर शुरू किया और इससे उनकी आय बढ़ रही है."

पीएम मोदी ने मन की बात में डिण्डौरी जिले का किया जिक्र (ETV Bharat)

आत्मनिर्भता की मिसाल

डिण्डौरी के रयपुरा की महिलाओं के लिए यह गौरव भरा पल उनकी सालों की मेहनत का परिणाम है. इस गांव की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है. महिलाओं ने गांव में बने तालाब का बेहतर उपयोग किया है और मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही हैं.

महिलाओं ने मछली पालन को बनाया आय का जरिया (ETV Bharat)

मछली पालन का शुरू किया काम

रयपुरा गांव के इस तालाब की देखभाल करते हुए महिलाओं ने तालाब से अपनी आर्थिक उन्नति की है. सिंचाई के लिए बने इस तालाब पर उन्होंने मछली पालन का काम शुरू किया और 10 हेक्टेयर के तालाब से जो उत्पादन हुआ उससे अच्छी खासी आय प्राप्त कर रही हैं. शारदा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता के लिए स्वयं प्रयास किया और अन्य महिलाओं के लिए मिसाल कायम की है.

मन की बात में डिंडौरी की महिलाओं का जिक्र (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

'मन की बात' के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं: पीएम मोदी

MP में अद्भुत ऑर्ट वर्क, अरुणाचल में 3-D प्रिंटिग टेक्नोलॉजी, जानें 'मन की बात' में क्या बोले पीएम मोदी?

शारदा महिला स्व सहायता समूह का गठन

शारदा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शारदा धुर्वे व्यवसाय से उत्साहित हैं. वे बताती हैं कि "महिलाओं ने तालाब से मछली उत्पादन कर बेचना शुरू किया साथ ही एक कदम आगे बढ़कर स्वयं दीदी फिश पार्लर की शुरुआत की. यह फिश पार्लर उन्हें अच्छा मुनाफा दे रहा है. 12 सदस्यीय समूह की प्रत्येक महिला 10 हजार रुपये मासिक का अतिरिक्त लाभ ले रही हैं. महिलाएं आज गांव में तालाब की देखरेख करती हैं, खेती का काम करती हैं वहीं जिला मुख्यालय में खुद फिश पार्लर का संचालन भी कर रही हैं जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी सराहना करते हुए यह चर्चा मन की बात में की है जो कि हम सभी के लिए गौरव का विषय है."

Last Updated : Sep 29, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details