डिंडौरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में डिंडौरी की महिलाओं का जिक्र किया. यह इन महिलाओं के लिए गौरव का पल है साथ ही जिले की महिलाओं के लिए भी अभूतपूर्व पल है. यहां की महिलाओं ने एक बार फिर अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है.
मोदी के मन की बात में रयपुरा गांव का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में डिंडौरी जिले के रयपुरा गांव का जिक्र करते हुए यहां की महिलाओं की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि "कहीं नारी शक्ति जल शक्ति को बढ़ाती है तो कहीं जल शक्ति भी नारी शक्ति को मजबूत करती है. यहां डिंडौरी के रयपुरा गांव में एक बड़े तालाब के निर्माण से भूजल स्तर काफी बढ़ गया है. इसका फायदा इस गांव की महिलाओं को मिला है. यहां शारदा आजीविका स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मछली पालन का व्यवसाय मिल गया. इन महिलाओं ने फिश पार्लर शुरू किया और इससे उनकी आय बढ़ रही है."
आत्मनिर्भता की मिसाल
डिण्डौरी के रयपुरा की महिलाओं के लिए यह गौरव भरा पल उनकी सालों की मेहनत का परिणाम है. इस गांव की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है. महिलाओं ने गांव में बने तालाब का बेहतर उपयोग किया है और मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही हैं.
मछली पालन का शुरू किया काम
रयपुरा गांव के इस तालाब की देखभाल करते हुए महिलाओं ने तालाब से अपनी आर्थिक उन्नति की है. सिंचाई के लिए बने इस तालाब पर उन्होंने मछली पालन का काम शुरू किया और 10 हेक्टेयर के तालाब से जो उत्पादन हुआ उससे अच्छी खासी आय प्राप्त कर रही हैं. शारदा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता के लिए स्वयं प्रयास किया और अन्य महिलाओं के लिए मिसाल कायम की है.