धमतरी: युवाओं के लिए अच्छी नौकरी का सुनहरा मौका मिला है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अलग अलग पदों के लिए आज प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैंप में 438 पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. जिसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज भी मंगाए गए हैं.
11 बजे से शाम 4 बजे के बीच यहां पहुंचे: धमतरी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की तरफ से कुल 438 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार कैंप लगाया जा रहा है. दिन में 11 बजे से शाम 4 बजे तक कम्पोजिट भवन स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है.
कई विभागों में नौकरी का प्लेसमेंट कैंप (ETV Bharat Chhattisgarh)
438 पदों के लिए इंटरव्यू: इस प्लेसमैंट कैंप में प्राइवेट कंपनी में मेडिकल ऑफिसर, फिजियोथेरेपी, डेंटिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ, इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, कॉर्पोरेट मैनेजर, फायरमेन, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, होम केयर टेकर, फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में बंपर नौकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
10वीं से ग्रेजुएशन तक वालों के लिए नौकरी: धमतरी रोजगार कार्यालय की उप संचालक पुष्पा चौधरी ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया में 10वीं, 12वीं, स्नातक, बीएससी नर्सिंग और डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक शामिल हो सकते हैं. प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए आवेदक को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ समय पर पहुंचना होगा.
धमतरी में प्लेसमेंट कैंप (ETV Bharat Chhattisgarh)