नई दिल्ली: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार देर शाम से लगी आग अभी तक नहीं बुझी है. आग कुछ गीले कचरे के आसपास भी फेल गई है, जिससे धुआं काफी बढ़ गया है. इस धुएं से नजदीकी मुल्ला कॉलोनी और राजबीर कॉलोनी के लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्या हो रही है. मुल्ला कॉलोनी में रहने वाली नीना ने बताया कि कल शाम को जब से आग लगी है तब से सांस लेना मुश्किल हो गया है. आंखों में जलन हो रही है.
मुल्ला कॉलोनी के सलमान ने बताया कि यहां पर कॉलोनी में जो लोग तीसरी चौथी मंजिल पर रहते हैं उनके घरों में सीधा धुआं घुस रहा है. इससे बुजुर्ग लोगों को बहुत ज्यादा समस्या हो रही है. बच्चे भी इस धुएं से परेशान हो रहे हैं. रात भर लोग सो नहीं पाए हैं और अब भी धुएं से परेशानी हो रही है. आंखों में जलन, खांसी जैसी समस्याएं लगातार चल रही है.
वहीं, राजवीर कॉलोनी गली नंबर 3 में रहने वाले अनिल ने बताया कि यहां लैंडफिल साइट की गंदगी और आग लगने से फैलने वाले धुएं से हम लोग कई सालों से परेशान हैं. इसके अलावा बगल में ही जो नहर बहती है इसमें भी पानी काफी समय से रुका हुआ है. उसकी कभी सफाई नहीं होती है. इसमें भी गंदगी की वजह से मच्छर पनपते हैं. यहां पर रहना बहुत मुश्किल हो गया है. किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. बच्चे और बुजुर्ग यहां जल्दी-जल्दी बीमार पढ़ते रहते हैं. यह काफी गंभीर समस्या है. इसकी ओर ध्यान देना चाहिए.