उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA की पहल; लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगा पेडिस्ट्रियन ब्रिज, दिखेगा नदी और क्रूज का खूबसूरत नजारा - PEDESTRIAN BRIDGE LUCKNOW

लखनऊ विकास प्राधिकरण को मिले 24 आकर्षक डिजाइन, एडीसीपी ऑफिस के पास जगह चिन्हित, 100 मीटर लंबा, 15 चौड़ा व 10 मीटर ऊंचा होगा ब्रिज

गोमती रिवर फ्रंट पर भी पेडिस्ट्रियन का प्रस्तावित मॉडल.
गोमती रिवर फ्रंट पर भी पेडिस्ट्रियन का प्रस्तावित मॉडल. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊ: अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर भी पेडिस्ट्रियन (पैदल यात्री) ब्रिज बनेगा. लगभग 100 मीटर लंबा और 10 मीटर ऊंचा यह ब्रिज नदी के एक छोर को दूसरे से जोड़ेगा. ब्रिज की डिजाइन बेहद आकर्षक व अनूठी हो, इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आर्किटेक्चर डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की थी. जिसमें दिल्ली, गोवा व बंगलुरू समेत देश भर से 24 डिजाइन आयी हैं. अब इसमें से सर्वश्रेष्ठ चुनी जाने वाली डिजाइन के आधार पर पेडिस्ट्रियन ब्रिज को आकार दिया जाएगा.

पेडिस्ट्रियन ब्रिज डिजाइन. (Photo Credit; ETV Bharat)

100 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा होगाःलखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट पर पेडिस्ट्रियन ब्रिज के लिए एडीसीपी ऑफिस के पास जगह चिन्हित की गयी है. जहां से नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक 100 मीटर लंबा, 15 मीटर चौड़ा व 10 मीटर ऊंचे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. यह ब्रिज लखनऊ में पर्यटन का नया केन्द्र बनेगा. जहां पर लोग चहलकदमी करते हुए गोमती नदी और उस पर चलते क्रूज का नजारा देख सकेंगे. उपाध्यक्ष ने बताया कि ब्रिज की डिजाइन के लिए आर्किटेक्चर डिजाइन प्रतियोगिता नवम्बर 2024 से खोली गयी थी. इसमें लखनऊ, दिल्ली, गोवा, गुरूग्राम व बंगलुरू समेत देश भर से 24 आर्किटेक्ट/आर्किटेक्चरल फर्म द्वारा डिजाइन भेजी गयी हैं. जिसमें से ज्यूरी पैनल ने प्रथम चरण की बैठक में 10 डिजाइन चयनित की हैं. अब द्वितीय चरण की बैठक में इसमें से एक सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का चयन किया जाएगा. जिसके आधार पर गोमती रिवर फ्रंट का पेडिस्ट्रियन ब्रिज आकार लेगा.

पेडिस्ट्रियन ब्रिज डिजाइन. (Photo Credit; ETV Bharat)
देव सेतु, गोमती गेट-वे, कथक थीम ने लुभायाः उपाध्यक्ष ने बताया कि पेडिस्ट्रियन ब्रिज के लिए अलग-अलग तरह के आकर्षक थीम पर डिजाइन प्राप्त हुई हैं. जिसमें से गोमती गेट-वे, कथक ब्रिज, देव सेतु, द नाॅट कनेक्टिंग, स्माइलिंग ब्रिज, तरंत सेतु, जश्न-ए-पुल व हेरिटेज वाॅक आदि थीम की डिजाइन ने ज्यूरी पैनल को खूब आकर्षित किया. ये सभी डिजाइन इतनी कलात्मक व प्रभावशाली थीं कि ज्यूरी पैनल को इनमें से टाॅप-10 डिजाइन का चुनाव करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पेडिस्ट्रियन ब्रिज डिजाइन. (Photo Credit; ETV Bharat)
ब्रिज पर बनेंगे व्यू प्वाइंट्स व डेकः उपाध्यक्ष ने बताया कि पेडिस्ट्रियन ब्रिज पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ब्रिज पर केवल पैदल यात्रा व साइकिलिंग की जा सकेगी. कुछ ऐसी डिजाइन प्राप्त हुई हैं, जिनमें लोगों की सुविधा के लिए ब्रिज पर पेडिस्ट्रियन प्लाजा, व्यू प्वाइंट्स, डेक, मनोरंजन के स्थान व बैठने की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है. जिन्हें वरीयता देते हुए पेडिस्ट्रियन ब्रिज की डिजाइन का चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में बसेगा नया शहर; LDA ने जारी किया लेआउट, मिलेंगे 2000 प्लॉट और 10 हजार फ्लैट

ABOUT THE AUTHOR

...view details