उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में अवैध खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, कई ई-खनन आईडी बंद, अनियमितता पर लगाया फाइन - ACTION ON ILLEGAL MINING SRINAGAR

इससे पहले भी श्रीनगर में अवैध खनन और भंडारण पर प्रशासनिक कार्रवाई देखी गई थी. अधिकारियों के मुताबिक अनियमितता बरतने पर एक्शन जारी रहेगा.

Action on illegal mining in srinagar
श्रीनगर में अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई (Source: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 1:21 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल:पौड़ी गढ़वालजिले में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती अपना ली है. जिला प्रशासन अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सघन अभियान चला रहा है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशानुसार तहसील प्रशासन श्रीनगर एवं जिला खान अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा कई स्थलों पर जांच की गई.

जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र में स्वीकृत 02 हेक्टेयर चुगान लॉट में तय सीमा से बाहर खनन किए जाने पर संबंधित पट्टाधारक की ई-खनन पोर्टल आईडी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है. साथ ही, इस अनियमितता के चलते पट्टाधारक पर ₹6.32 करोड़ की देयता निर्धारित की गई है.

इसके अलावा, चमसैरा एवं श्रीकोट स्थित रिटेल भंडारण स्थलों पर भी अनियमितताएं पाई गईं. 1761.62 टन उपखनिज के सापेक्ष मौके पर कोई भंडारण नहीं मिला, साथ ही अनिवार्य सुविधाओं का भी अभाव था. इस पर संबंधित भंडारणकर्ता की ई-खनन पोर्टल आईडी अस्थायी रूप से बंद कर नोटिस जारी किया गया है.

स्टोन क्रेशर और रेडमिक्स प्लांट पर भी कार्रवाई:23 फरवरी को कंडोली स्थित स्टोन क्रेशर और गहड़ स्थित स्टोन क्रेशर का निरीक्षण किया गया. इन प्लांट्स में ई-खनन पोर्टल पर दर्ज मात्रा से अधिक उपखनिज भंडारण मिला. जिस पर दोनों क्रेशर की ई-खनन पोर्टल आईडी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई और स्पष्टीकरण मांगा गया है.

श्रीकोट गंगानाली में रेलवे के पैकेज नंबर-6 अंतर्गत संचालित रेडमिक्स प्लांट की अनुमति समाप्त होने के बावजूद इसे संचालित किया जा रहा था. इस पर प्लांट को मौके पर सीज कर रेलवे को नोटिस जारी किया गया है.

सख्त कार्रवाई जारी रहेगी:जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने कहा कि ये मामले उत्तराखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली, 2021 एवं संशोधित नियमावली, 2024 का उल्लंघन हैं. जिला प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें-खनन पर बड़ी कार्रवाई, स्टोन क्रशर किया सील, खनन पट्टे पर अग्रिम आदेशों तक कार्य किया बंद

ये भी पढ़ें-बागेश्वर खड़िया खनन मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, उत्तराखंड खनन इकाई के डिप्टी डायरेक्टर होंगे पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details