लखनऊ: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर लोकभवन में श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष की चुप्पी पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. लेकिन, अब हम विभाजन की त्रासदी फिर से नहीं होने देंगे. कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की चिंता की और कुछ नहीं किया. जाति के नाम पर विभाजन की कोशिश हो रही है.
सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में आज वही हो रहा है, जो 1947 में हुआ था. पाकिस्तान के जैसे हालात हैं, उसका विलय भारत में होना तय है. बांग्लादेश में हिंदू जान की गुहार लगा रहे हैं. बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए कोई कुछ नहीं बोल रहा है.
सीएम ने कहा कि इतिहास सिर्फ अध्ययन का विषय नहीं है. इतिहास में हुई गलतियों से भी सीखने का और गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा ग्रहण करने का संकल्प होता है. विभाजन की त्रासदी हम सभी को इस ओर ध्यान आकर्षण करने की प्रेरणा देती है. हजारों वर्षों से एक भारत जो सनातन भारत रहा उसे हमेशा तोड़ा गया. आक्रांताओं के द्वारा हमारी परंपरा और संस्कृति को रौंदा गया और आस्था को विखंडित किया गया.
कहा कि जो काम इतिहास में कभी नहीं हुआ वह कांग्रेस की सत्ता लोलुपता और अभिलिप्सा में विभाजन विभीषिका के रूप में हमारे सामने आ गया. कांग्रेस ने देश को दांव पर लगा दिया और 1947 में भी यही हुआ और उसके बाद लगातार होता रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया भर में जो सेक्युलरिस्ट हैं उनके होंठ आज सिले हुए हैं.
भारत में भी ऐसे लोग हैं, उनके मुंह सिले हुए हैं. क्योंकि जो होता आया है वही आज बांग्लादेश में हो रहा है, हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं भूलना चाहिए. महान अखंड भारत के रूप में हमें देने वाले सरदार पटेल की दृढ़ता और विश्वास को भी नहीं भूलना चाहिए. डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्होंने भारत को संविधान के रूप में बड़ा हथियार दिया जिससे हम सभी आज अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.