कैथल:जिले के गांव अजीत नगर के रहने वाले पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है. हरविंदर को पद्मश्री मिलने से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वे जिले के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हरविंदर ने वीडियो संदेश के जरिए सभी का आभार जताया है. वहीं, अवार्ड मिलने की जानकारी के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की लाईन लगी है. साथ ही पूरे गांव में जश्न का माहौल है.
सीएम ने दी बधाई:पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह को पद्मश्री अवार्ड मिलने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने भी बधाई दी है. सीएम ने अपने X अकाउंट के जरिए हरविंदर का शुभकामना दिया है.
पिछले साल जीते थे गोल्ड मेडल:हरविंदर ने तीरंदाजी साल 2012 में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से शुरू की थी. उन्होंने साल 2018 में एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड मैडल जीता. साल 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य और साल 2024 पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने अपने खेतों में प्रैक्टिस जारी रखी. उनकी इसी लगन और मेहनत ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया है.