राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध बजरी खनन और परिवहन से परेशान पंचायत समिति सदस्य चढ़ा पानी की टंकी पर, समझाइश पर आंदोलन समाप्त - MAN CLIMB UP ON WATER TANK

सवाई माधोपुर में अवैध बजरी के खनन और परिवहन के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स समझाइश के बाद नीचे उतरा गया.

Man climb up on water tank
पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 7:54 PM IST

सवाई माधोपुर:जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के ईशरदा गांव में अवैध बजरी परिवहन एंव बनास नदी में अवैध बजरी खनन से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन व बजरी माफियाओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पंचायत समिति सदस्य राम भजन बिधूड़ी हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया है और अवैध बजरी खनन एंव परिवहन बंद नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी. प्रशासन की समझाइश के बाद बिधूड़ी टंकी से उतरने को तैयार हुए.

आश्वासन के बाद पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स उतरा नीचे (ETV Bharat Sawai Madhopur)

ग्रामीणों का करीब 10 घंटे तक प्रदर्शन चला और पंचायत समिति सदस्य रामभजन विधूड़ी 10 घंटे तक पानी की टंकी पर ही बैठा रहा और बार-बार प्रशासन को चेतावनी देता रहा. इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार एंव चौथ का बरवाड़ा थाना अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से समझाइश की गई और रामभजन को टंकी से उतारने का प्रयास किया. कई राउंड की वार्ता के बाद ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों के उनकी मांगे मानने के आश्वाशन के बाद आंदोलन समाप्त करने को तैयार हुए. तब जाकर रामभजन पानी की टंकी से नीचे उतरा और ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया.

पढ़ें:बजरी के अवैध परिवहन से परेशान शख्स पानी की टंकी पर चढ़ा, हाथ में पेट्रोल लेकर किया बवाल

ग्रामीणों का आरोप था कि जिले में वर्तमान में बजरी की कोई वैध लीज नहीं है. बावजूद बजरी माफियाओं द्वारा क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी में अवैध बजरी खनन किया जा रहा है. जिसके चलते अवैध बजरी वाहनों के आवागमन से क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह टूट गई और आये दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि टोंक जिले के लीज धारक द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी स्टॉक की जा रही है. ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने ग्रामीणों को क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने तथा टोंक के लीजधारक के बजरी स्टॉक को क्षेत्र के सोलपुर से हटाने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद रामभजन पानी की टंकी से नीचे उतरा और ग्रामीणों ने 10 घंटे से जारी आंदोलन समाप्त कर दिया.

पढ़ें:जानें क्यों पानी की टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग पुजारी, नीचे उतकर दिया हैरान कर देने वाला बयान

वहीं इस घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण पिंटू कुमार ने कहा कि टोंक के एक ठेकेदार ने ईसरदा गांव के नजदीक सोलपुर गांव में बजरी का स्टॉक किया हुआ था. बजरी के स्टॉक का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा था और आज पूर्व सरपंच के पति रामभजन बिधूड़ी ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. खनिज विभाग और प्रशासन ने बजरी के स्टॉक का परमिट रद्द कर दिया है. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details