पलामू:लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर तैनात जवान बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियारों से लैस होंगे. दरअसल, पलामू जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को सीआरपीएफ और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
इस समीक्षा बैठक में सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, एसपी रीष्मा रमेशन समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा बैठक में आईजी ने पुलिस अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिये. बैठक में इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. इस दौरान वारंट के निष्पादन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. वैसे लोग जो दागी हैं और उनके पास हथियार का लाइसेंस है, उनकी भी पहचान करने को कहा गया है.
लोकसभा चुनाव रूट को पूरी तरह से सैनिटाइज करने और इलाके में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय बल और बाहरी बल पलामू पहुंचने वाले हैं. जवानों के रहने की व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. इलाके में खुफिया जानकारी मजबूत करने को कहा गया है.