रुद्रप्रयाग: नगर पालिका क्षेत्र के अपर बाजार में फूलदेई महोत्सव मना रहे बच्चों पर एक विशेष समुदाय के परिवार के शख्स ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसके बाद आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर बजरंग दल के साथ महिला मंगल दल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद समुदाय विशेष के शख्स द्वारा स्थानीय लोगों से माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान पुलिस घटना पर पैनी नजर बनाए हुई थी.
टिप्पणी से स्थानीय लोगों में रोष:रविवार को अपर बाजार में फूलदेई महोत्सव के तहत बच्चे घर-घर जाकर फूल डाल रहे थे. इस दौरान एक विशेष समुदाय के परिवार के शख्स द्वारा फूल डालने पर बच्चों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए तंज कस दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. टिप्पणी को पास खड़े व्यक्ति ने सुन लिया था और फिर बवाल खड़ा हो गया. स्थानीय निवासी ने आपपास के लोगों को इस आपत्तिजनक टिप्पणी की सूचना दी, फिर इसके बाद बजरंग दल और महिला मंगल दल भी मौके पर पहुंचा.
पुलिस की मौजूदगी में हुआ मामला शांत:सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद माफी मांगने पर मामला शांत हुआ. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भरत सिंह रावत, बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल खन्ना, सह संयोजक दीपक गुंसाई, नगर संयोजक पवन बिष्ट, अमरदीप, शुभम पटवाल ने कहा कि फूलदेई महोत्सव को लेकर देवभूमि उत्तराखंड में उल्लास का माहौल है. इस त्यौहार का अपमान करने का हक किसी भी को भी नहीं है. यह परम्परा अतीत से हमारी संस्कृति का हिस्सा रही है, जिसका निवर्हन सदैव किया जाएगा.