केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पटना:केंद्रीय मंत्री नित्यानंद रायने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया है, उस से स्पष्ट है कि यह अवसरवादी गठबंधन है.
विपक्ष पर लगाए कई आरोप: इस दौरान उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में सिर्फ परिवारवाद है, भ्रष्टाचार है. वहीं इसके लोगों में खुद कुर्सी पर कैसे बने रहें, इसकी लोभ और लालसा दिख रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से कह रहे थे पूरे देश में कभी भी विपक्ष एकजुट नहीं हो सकता है और देखिए सब कुछ सामने आ रहा है.
'एकजुट है एनडीए गठबंधन': वहीं चिराग पासवान के एनडीए से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और बहुत जल्द ही सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार:वहीं उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धर्म-अधर्म की लड़ाई वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि धर्म भाजपा के साथ है न्याय के साथ है. सबका साथ सबका विकास का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था, उसी तरह से पूरे देश में विकास हो रहा है. यही कारण है कि जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. केजरीवाल और महागठबंधन जैसे लोग अधर्म के रास्ते पर चलकर देश को लूटने का काम करते हैं.
"गृह मंत्री अमित शाह ने जो बिहार आकर कहा था, वह सौ फीसदी सच है. अब बिहार में भू माफिया, शराब माफिया का कुछ नहीं चलने वाला है. निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होगी और पूरे बिहार में कहीं भी भूमी, शराब या बालू माफिया हो. वह बच नहीं सकते हैं."-नित्यायंद राय, केंद्रीय मंत्री
इसे भी पढ़ेंः मोदी के साथ नीतीश, आंकड़ों से जानें बिहार में NDA को कैसे मिलेगा फायदा
इसे भी पढ़ेंः बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग बड़ी चुनौती, किसे मिल सकती है कितनी सीट?