लखनऊ : कानपुर की सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने, बुधवार को लखनऊ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ ली.
इरफान सोलंकी की सदस्यता जाने के बाद हुए उपचुनाव में सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीत गईं. नसीम को कुल 69666 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा से सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले. नसीम सोलंकी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी, सुरेश अवस्थी को करीब 12000 वोट से पराजित किया था. नसीम सोलंकी अपनी इस जीत को लेकर बहुत भावुक हैं. इससे पहले महाराजगंज में उन्होंने अपने पति इरफान सोलंकी से जेल में मुलाकात की थी.
नसीम सोलंकी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मतदाताओं से रो-रो कर वोट मांगे थे. अलग-अलग आरोपों के चलते, इरफान सोलंकी जेल में हैं, इरफान सोलंकी और उनके भाई सहित अन्य लोगों के खिलाफ कानपुर की डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा के घर पर कब्जे की कोशिश में आगजनी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था.