लोहरदगा/गोड्डा:लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. लोहरदगा और गोड्डा जिले में नये पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दोनों जिलों के अलग-अलग थानों में खाली पड़े थाना प्रभारियों के पदों पर नये पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गयी है. दोनों जिलों के एसपी ने नये थाना प्रभारियों को अविलंब अपने-अपने पद पर योगदान देने को कहा है.
कई पुलिस अवर निरीक्षकों की भी पोस्टिंग हुई
लोहरदगा एसपी ने विधि व्यवस्था को लेकर अलग-अलग थाना में न सिर्फ थाना प्रभारी की पोस्टिंग की है, बल्कि इसके साथ-साथ कई पुलिस अवर निरीक्षक की पोस्टिंग भी की गई है. सभी को तत्काल अपने पद पर योगदान देने को कहा गया है. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने पुलिस अवर निरीक्षक आदर्श कुमार को लोहरदगा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन मिंज को लोहरदगा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार रवानी को कुडू थाना, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को पेशरार थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार को सेन्हा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार को किस्को थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता को कैरो थाना और पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार को भंडरा थाना में पदस्थापित किया गया है.
कई थाना प्रभारी विरामित
इसके अलावा लोहरदगा एसपी ने कई थाना प्रभारियों को विरामित करते हुए अपने जिला आदेश में पुलिस अवर निरीक्षक कुलदीप राज टोप्पो को कुडू थाना का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार को पेशरार थाना प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है. जबकि पुलिस निरीक्षक हर्षवर्द्धन कुमार सिंह को किस्को थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक वारिस हुसैन को बगड़ू थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद सिंह को भंडरा थाना प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है. पुलिस अवर निरीक्षक रामाशीष यादव को सेरेंगदाग थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक गैलन रजवार को जोबांग थाना प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है.