राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीट यूजी 2024 परीक्षा : सुरक्षा जांच के बाद दी गई छात्रों को एंट्री, परीक्षा केंद्र पर हंगामा - NEET UG 2024

NEET UG 2024 Concludes, रविवार को नीट यूजी 2024 परीक्षा संपन्न हुई. इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था का इतंजाम किया गया. वहीं, सवाई माधोपुर के एक परीक्षा केंद्र पर अभिभावकों ने क्वेश्चन पेपर में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

NEET UG 2024 Concludes
NEET UG 2024 Concludes (Etv Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 6:01 PM IST

नीट यूजी 2024.... (Etv Bharat Jaipur)

जयपुर.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी 2024) का रविवार को आयोजन हुआ. दोपहर 2 बजे से आयोजित इस परीक्षा में देश-विदेश के 571 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए. ये भर्ती परीक्षा 2 लाख 10 हजार मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित कराई गई. इसमें करीब 24.6 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. वहीं, सवाई माधोपुर के एक सेंटर पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी हुआ.

इन शहरों में हुई परीक्षा :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रविवार को नीट यूजी 2024 का आयोजन किया गया. इस बार ये भर्ती परीक्षा पेन-पेपर मोड पर आयोजित कराई गई. ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच बायोमेट्रिक पर आधार कार्ड की जांच के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र में दाखिला दिया गया. वहीं, राजस्थान की अगर बात करें तो यहां नीट यूजी परीक्षा में करीब 1.97 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसके लिए प्रदेश के 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, बीकानेर, बांसवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, सवाई माधोपुर, पाली, बारां, झुंझुनू, सीकर, नागौर, चूरू, दौसा, धौलपुर और करौली का नाम शामिल है.

पढ़ें.NEET UG 2024 : परीक्षा केंद्रों के बाहर नियमों की अवहेलना करते दिखे अभ्यर्थी, सख्ती के बीच कुछ ने खोले इयररिंग्स तो कुछ को बदलने पर कपड़े

ऐसी रही चेकिंग और सुरक्षा-व्यवस्था :जयपुर शहर में एक परीक्षा केंद्र के इंचार्ज ने बताया कि छात्रों को केवल आधार कार्ड, परमिशन लेटर और पारदर्शी पानी की बोतल के साथ परीक्षा केंद्र में दाखिल होने की अनुमति दी गई. परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों को स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी भी लड़की को एग्जाम सेंटर पर गहनों के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं, सभी अभ्यर्थियों को बड़े बटन वाली शर्ट, टी-शर्ट को लेकर भी पाबंद किया गया. उन्होंने बताया कि यहां त्रिस्तरीय जांच के बाद छात्रों को परीक्षा कक्ष में बैठने के लिए अनुमति दी गई और परीक्षा कक्ष में ही अभ्यर्थियों को पेन उपलब्ध कराया गया.

आपको बता दें कि नीट यूजी 2024, 13 भाषाओं में आयोजित कराई गई है. ये प्रवेश परीक्षा 720 अंकों की होगी, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी चारों विषयों के दो सेक्शन बनाए गए हैं. परीक्षा में गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान निर्धारित किया गया है. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का देश में एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 1 लाख 9 हजार 145 सीट, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28 हजार 88, आयुष पाठ्यक्रम की 55 हजार 851 और चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रम की कुल 2 लाख 10 हजार मेडिकल सीट के लिए चयन होगा.

सवाई माधोपुर में हुआ हंगामा :सवाई माधोपुर से नीट यूजी की परीक्षा में गड़बड़झाले की सूचना सामने आई है. इस मामले में एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट के अभिभावकों ने केंद्र के बाहर हंगामा कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का प्रश्न पत्र दे दिया गया और 1 घंटे बाद उसे वापस लिया गया है. इन अभ्यर्थियों ने केंद्र पर मौजूद पुलिस कार्मिकों पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया है. कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से पर्चा लेकर बाहर भी निकल गए हैं. वहीं, स्कूल प्रशासन ने इस मामले में कुछ बोलने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details