दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एनडीएमसी ने बीमार पेड़ों का इलाज कर उन्हें नया जीवन देने के लिए लॉन्च किया ट्री एम्बुलेंस - NDMC Tree Ambulance

NDMC Tree Ambulance: बीमार पेड़ों का इलाज कर उन्हें नया जीवन देने के लिए एनडीएमसी ने अपने इलाके में ट्री एम्बुलेंस लॉन्च किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली में पेड़ों को बीमारी से बचाने और क्षेत्र की हरियाली को उन्नत करने के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र के बीमार पेड़ों के लिए एक ट्री एम्बुलेंस लॉन्च किया है. एनडीएमसी लगभग 1.80 लाख पेड़ों सहित समृद्ध हरियाली क्षेत्र है. ट्री एम्बुलेंस का उपयोग बीमारियों, कीटों और दीमक आदि से पीड़ित पेड़ों के इलाज के लिए किया जाएगा. ट्री एम्बुलेंस के रूप में उपयोग किए जाने वाले वाहन से सर्जरी और उपचार के माध्यम से भी पेड़ों के खोखले तने को नया जीवन प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क बढ़ाने का आदेश 30 अप्रैल तक बढ़ाया, पहले 31 जनवरी तक ही था लागू

एनडीएमसी ने एक इको-फ्रेंडली सीएनजी आधारित वाहन पर इस ट्री एम्बुलेंस को तैयार किया है जो 750 लीटर और 250 लीटर भंडारण क्षमता वाले दो पानी के टैंक और जेटिंग पम्प के साथ एक उच्च दबाव पंप से सुसज्जित है. इसमें अनेक उपकरण, कीटनाशक, कवकनाशी और फफूंदनाशक आदि ले जाने की
व्यवस्था है.

इस ट्री एम्बुलेंस पर टीम को पेड़ों के स्वास्थ्य की जांच करने, खोखले या सूखने वाले पेड़ों से संबंधित फील्ड स्टाफ से प्राप्त शिकायतों या रिपोर्टों पर ध्यान देने के लिए समर्पित और प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किया जाएगा. नई दिल्ली क्षेत्र के पर्यावरण को बनाए रखने और हरियाली के रखरखाव को करने के लिए, एनडीएमसी लगभग 1500 एकड़ हरित क्षेत्र और 135 हरित सड़कों, 10 प्रमुख पार्क, 1400 आवासीय कॉलोनी पार्क, लगभग 50 राउंड अबाउट, 3 हाई-टेक नर्सरी, 3 अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर आधारित पार्क सहित 10 विभागीय नर्सरी का रखरखाव कर रही है.

जिनमें 3 मेमोरियल पार्क, कई हैप्पिनेस एरिया और प्रतिष्ठित उद्यान जैसे नेहरू पार्क, लोदी गार्डन, तालकटोरा गार्डन और संजय झील, चिल्ड्रेन पार्क - इंडिया गेट, सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस, सीडब्ल्यूजी पार्क, शांति पथ आदि भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एनडीएमसी ने राजस्व संग्रह लक्ष्य किया हासिल

Last Updated : Apr 11, 2024, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details