लखनऊ :नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो चुकी है. शास्त्रों के मुताबिक सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इस स्थिति को नौतपा कहा जाता है. इस दौरान सूर्य पृथ्वी के करीब होता है. इससे सूरज की रोशनी पृथ्वी पर तेजी से पड़ती है. इससे भीषण गर्मी होती है. पिछले एक-दो दिनों से पुरवा हवाओं के प्रभाव से यूपी के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में कमी आई थी. इसके बाद 24 मई को नौतपा शुरू होते ही अधिकतम तापमान में वृद्धि होनी शुरू हो गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तीन दिनों के अंदर 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि तापमान में दर्ज की जाएगी. हीट वेव कंडीशन वाले जिलों में गर्मी तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी किया है.
शास्त्रों के मुताबिक रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा का नक्षत्र है. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से चंद्रमा की शीतलता कम हो जाती है. इस काल में सूरज धरती के और भी करीब आ जाता है. इससे पृथ्वी का तापमान बढ़ने लगता है. इसीलिए इस काल को नौतपा कहा जाता है.
नौतपा में इन बातों पर दें ध्यान. (PHOTO Credit; Etv Bharat) नौतपा में ये करना चाहिए :नौतपा के दिनों में सूर्य की पूजा करनी चाहिए. इस दौरान सूर्य उपासना का काफी महत्व है. इससे व्यक्ति का तेज बढ़ता है. आर्थिक रूप से वह मजबूत बनता है. तेज भी बढ़ता है. इस दौरान जल का दान भी करना चाहिए. इससे पितृ खुश होते हैं. भीषण गर्मी में अगर कोई प्यास मिल जाए तो उसे पानी जरूर पिलाना चाहिए. अन्य वस्तुओं का दान भी लाभकारी हो सकता है.
नौतपा में सूर्य की उपासना काफी लाभकारी है. (PHOTO Credit; Etv Bharat) नौतपा में हल्दी का करें ऐसा इस्तेमाल :नौतपा के दिनों में सुबह नहाने के बाद पीतल या तांबे के बर्तन में अक्षत, हल्दी, मिश्री, कुमकुम के साथ जल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. ज्योतिषों के अनुसार इस उपाय से मान-सम्मान बढ़ता है. शिवलिंग पर हल्दी का लेप भी करना चाहिए. इससे अधूरे कार्य पूरे हो जाते हैं. हल्दी का दान भी करना चाहिए. शरबत, दूध, दही आदि का भी लाभ देता है.
नौतपा में कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. (PHOTO Credit; Etv Bharat) 8 दिन होगी भीषण गर्मी :नौतपा 25 मई यानी कि शनिवार से शुरू हो चुका है. यह कुल नौ दिनों का होता है. इसमें से एक दिन निकल चुका है. अब 8 दिनों तक लोगों को नौतपा का ताप झेलना होगा. इस दौरान तापमान करीब 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. 2 जून तक यह सिलसिला चलता रहेगा. इसके बाद सूरज मृगशिरा नक्षत्र में चला जाएगा.
तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. (PHOTO Credit; Etv Bharat) मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट :मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले 3 दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. इससे हीट वेव कंडीशन वाले जिलों में इजाफा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें :जौनपुर में स्ट्रांग रूम पर पहुंचा EVM से भरा ट्रक, भड़के सपाई, हंगामा; बोले- गड़बड़ी करेंगे, यहां कृपाशंकर-श्याम-कुशवाहा में कड़ी टक्कर