गोंडा:भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तंज कसा है. कहा है कि सैंया भए कोतवाल. आगे जोड़े कि अंधा बांटे रेवड़ी आपन-आपन देय. कहा कि आडवाणी होने वाले प्रधानमंत्री थे. अब कुछ भी दे दें. नसीमुद्दीन रविवार को गोंडा में थे और मीडिया के सवालों पर कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस भाजपा का डटकर मुकाबला करेगी.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की. मीडिया से मुखातिब हुए कांग्रेस नेता ने राम मंदिर में बुलावे पर कहा कि शंकराचार्यों के बुलाने पर जाते. सबसे बड़े शंकराचार्य तो मोदी हो गए हैं. इसके साथ ही नसीमुद्दीन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सीट बंटवारे पर बोले कि इस मामले में कई बार बात हो चुकी है. अभी हम किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. हां. यह तय है कि कांग्रेस और सपा डटकर भाजपा का मुकाबला करेगी.