नर्मदापुरम: यहां एक बार फिर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. इन युवकों ने इस युवक को नग्न कर बेल्ट और लात-घूसों से बेरहमी से मारा. युवक खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन युवक की पिटाई होती रही. वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने पुलिस थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नग्न कर की मारपीट
नर्मदापुरम से मारपीटा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 3 से 4 लोग एक युवक के साथ निर्दयी तरीके से मारपीट कर रहे हैं. बताया जाता है कि यह पास में ही किसी नहर किनारे का वीडियो है. मारपीट करने वाले युवकों में से एक वीडियो भी बना रहा था. इन युवकों ने पहले युवको नंगा किया और फिर उसको जमीन पर कई बार घसीटा. बेल्ट और लात घूसों और जूते चप्पलों से जमकर बारी-बारी से मारपीट करते हुए गालियां दीं.