दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिस्टम अपग्रेडेशन के चलते इन स्टेशनों पर बाधित रहेगी नमो भारत रैपिड रेल की सेवाएं, जानें क्यों - Namo Bharat Rapid Rail

Namo Bharat Rapid Rail: नमो भारत रैपिड रेल की सेवाएं रविवार को कई आरआरटीएस स्टेशनों पर उपलब्ध नहीं रहेगी. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

Namo Bharat Rapid Rail
Namo Bharat Rapid Rail

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 27, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित सेक्शन में नमो भारत रैपिड रेल की सेवाओं का लोगों का भरपूर उपयोग किया जा रहा है. लेकिन रविवार, 28 अप्रैल को कई आरआरटीएस स्टेशनों पर यह सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार, सिस्टम अपग्रेडेशन के चलते मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ आरआरटीएस स्टेशनों पर नमो भारत रैपिड रेल की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी. हालांकि अन्य स्टेशनों पर सेवाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएगी.

एनसीआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से दुहाई आरआरटीएस स्टेशन के बीच सामान्य रूप से सेवाओं का संचालन होगा. वहीं साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से मोदीनगर तक का सफर करने के लिए लोगों को दुहाई आरआरटीएस स्टेशन उतरकर मोदीनगर तक का सफर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें-आनंद विहार आरआरटीएस से जोड़ा गया मेट्रो स्टेशन, अप्रैल माह के अंत तक पूरा होना है मेट्रो स्टेशन का काम

दरअसल मोदीनगर नॉर्थ से साहिबाबाद स्टेशन तक पहुंचने में करीब 25 मिनट का वक्त लगता है. वहीं साहिबाबाद से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आनंद विहार तक पहुंचने में 15 मिनट लगते हैं. नमो भारत रैपिड रेल की सेवाएं, वर्तमान में 34 किलोमीटर के सेक्शन में संचालित की जा रही हैं. इस सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों पर 15 मिनट की फ्रिक्वेन्सी पर यह ट्रेनें यात्रियों के लिए संचालित की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-नमो भारत रैपिड रेल की वॉशिंग प्लांट में होती है डीप क्लीनिंग, इस तरह से होती है सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details