नालंदाःअलग-अलग जगहों पर हुए दो सड़क हादसोंमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना NH-20 पर पावापुरी के पास हुई जबकि दूसरा हादसा अस्थावां थाना इलाके मुस्तफापुर गांव के मालती पेट्रोल पंप के पास हुआ.
बेलगाम कार ने बरपाया कहरः जानकारी के मुताबिक NH 20 पर पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के रायफल मोड़ के पास एक बेलगाम कार ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग सड़क पर जा गिरे. इनमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
कार सवार हुए फरारःबताया जाता है कि नेवाजी बिगहा गांव के गिरानी पासवान और अमदाहा गांव के रहनेवाले कन्हैया कुमार बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे तभी कार ने बाइक को ठोकर मार दी.धक्का लगते ही कार का एयरबैग खुल गया और कार सवार लोग गाड़ी से निकलकर भाग गए
दो बाइक की टक्कर में एक की मौतः इधर अस्थावां थाना इलाक के मुस्तफापुर गांव के मालती पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.. मृतक का नाम दिलखुश कुमार था. 18 साल का दिलखुश बलवापर निवासी भरत भूषण का पुत्र था.
हादसे के बाद मचा कोहरामः बताया जाता है कि दिलखुश बिहारशरीफ के संत बाबा के मंदिर में पूजा के लिए जा रहा था. इस हादसे के बाद दिलखुश के घर में चीख-पुकार मच गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के घायल को सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, नवजात समेत दो जख्मी - Road Accident In Aurangabad
ये भी पढ़ेंःइंतजार करती रह गई दुल्हन, हादसे के कारण नहीं पहुंचा दूल्हा, रोड एक्सीडेंट में 6 बारातियों की मौत - Road Accident In Bhagalpur