उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में सड़क किनारे से डंप वाहनों को हटाने के सख्त निर्देश, पार्किंग निर्माण को लेकर तलाशे जा रहे विकल्प

मसूरी में जाम और पार्किंग बड़ी समस्या, पार्किंग निर्माण को लेकर खोजे जा रहे खाली जगह, सड़क किनारे से डंप वाहनों को हटाने भी निर्देश

Mussoorie Parking Construction
मसूरी में पार्किंग निर्माण को लेकर निरीक्षण (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में जाम की बड़ी समस्या है. इसका कारण पार्किंग व्यवस्था की कमी माना जाता है. ऐसे में देहरादून डीएम की ओर से मसूरी को जाम के झाम से छुटकारा दिलाए जाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मसूरी में पार्किंग निर्माण को लेकर विकल्प तलाशे जा रहे हैं. ताकि, जाम और पार्किंग की समस्या को दूर किया जा सके.

मसूरी में पार्किंग निर्माण को लेकर निरीक्षण:आज मसूरी नायब तहसीलदार कमल राठौड़ के नेतृत्व में प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, नगर पालिका और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. साथ ही सड़क किनारे खाली पड़ी जगह को चिन्हित किया. ताकि, वहां पर वाहनों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जा सके.

इस दौरान नायब तहसीलदार ने मासोनिक लॉज बस स्टैंड में रोडवेज बसों की पार्किंग की जगह पर टैक्सी संचालकों को अनाधिकृत रूप से वाहन पार्क न करने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने साफ कहा कि अगर बस पार्किंग की जगह पर टैक्सी खड़ी मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सड़क किनारे से डंप वाहनों को तत्काल हटाने के निर्देश:नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने कई जगहों पर डंप पडे़ वाहनों को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि देहरादून डीएम सविन बंसल और मसूरी एसडीएम की दिशा निर्देश के बाद मसूरी में विभिन्न जगहों पर निरीक्षण कर पार्किंग निर्माण के विकल्पों को तलाश कर कार्य योजना तैयार की जा रही है.

उन्होंने साफ कहा कि सड़क किनारे किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कई जगहों पर लोगों ने डंप गाड़ियों को खड़ा कर रखा है, जिससे मार्ग बाधित होने के साथ ही यातायात में भारी परेशानी हो रही है. ऐसे में वाहनो स्वामियों को तत्काल गाड़ियों को हटाने को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि मसूरी को व्यवस्थित और जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी ग्राउंड स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया है. जिसमें पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट जल्द तैयार कर डीएम को भेजी जाएगी. मसूरी के आसपास छोटी-छोटी पार्किंगों का निर्माण किया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details