जींद:हरियाणा के जींद में आज यानी शुक्रवार, 29 नवंबर को एक व्यक्ति की हत्या की गई. व्यक्ति को बस से उतरने के बाद गोलियां दागी गई. बस में सवार लोगों ने वारदात का वीडियो बना लिया. वारदात के बाद आरोपी वहां पर एक मिनट रुका और फिर फरार हो गया. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. एफएसएल की टीम की भी मौके पर बुलाया गया.
जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का मर्डर: मृतक की पहचान गांव ऐंचरा कलां निवासी संजय (40) के रूप में हुई है. उस पर हत्या समेत कई केस दर्ज थे. बताया जा रहा है कि संजय को जेल हुई थी. वह जमानत पर बाहर आया था. संजय शादीशुदा है और उसको कोई बच्चा नहीं है. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार और सीआईए स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को सफीदों के अस्पताल में रखवा दिया है.
बस से उतरते ही बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव ऐंचरा कलां का संजय गोहाना से सफीदों आने वाली बस में सवार होकर सफीदों आ रहा था. जैसे ही बस बुटाना नहर मोड पर रुकी तो संजय उसमें से उतरा कि तभी उस पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला बोल दिया गया. गोलियां लगते ही संजय वहीं पर ढेर हो गया और हमलावर मौके से फरार हो गया. गोलियां चलते ही आसपास हड़कंप मच गया और राहगीर व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.