भोपाल।मध्य प्रदेश के लोगों को सुविधाजनक सफर के लिहाज से एक और सौगात मिलने जा रही है. एमपी की राजधानी भोपाल से अयोध्या के बीच जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने जा रही है. अभी तक तमाम वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच की व्यवस्था नहीं है. भोपाल से अयोध्या के अलावा भोपाल से मुंबई के बीच भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने की संभावना है. उधर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
भोपाल से अयोध्या का सफर होगा आसान
मध्य प्रदेश को अभी तक तीन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल चुकी है. हालांकि तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी तक स्लीपर कोच की व्यवस्था नहीं है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलना मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात होगी. बताया जा रहा है कि यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भोपाल से अयोध्या और भोपाल से मुंबई के लिए चलेगी. इससे अयोध्या जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी. इस ट्रेन से लंबे रूट पर सफर करना आसान हो जाएगा.
भोपाल अयोध्या वंदे भारत ट्रेन का रुट और किराया
भोपाल से अयोध्या के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन पर लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर के 15 कोच लगाए जाएंगे. अभी तक वंदे भारत में सिर्फ चेयर कार कोचेस ही होते हैं. यही नहीं यह ट्रेन बीना, झांसी, कानपुर और लखनऊ होते हुए अयोध्या तक जाएगी. इसके साथ ही ट्रेन का किराया एक्सप्रेस ट्रेनों के AC 2 टीयर से थोड़ा ज्यादा होगा और हवाई जहाज के फेयर के काफी कम. यह तकरीबन 3000 रुपए प्रति व्यक्ति हो सकता है. हालांकि रेलवे ने आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई भी जानकारी जारी नहीं की है.
वंदे भारत स्लीपर पर रेलवे के सीनियर DCM का बयान
भोपाल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक - "यह रेलवे बोर्ड तय करेगा कि भोपाल मंडल से कहां के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. संभावना है कि मंडल को जुलाई तक एक स्लीपर वंदे भारत मिल जाएगी".