मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'भोपाल टू अयोध्या स्लीपर वंदे भारत' ट्रेन लॉन्चिंग की तैयारी, क्या होगा रामलला दर्शन का रुट और किराया - Bhopal Ayodhya Sleeper Vande Bharat

मध्य प्रदेश वासियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. जो स्लीपर कोच के साथ शुरू होने जा रही है. यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भोपाल से अयोध्या रूट पर चलेगी. जिससे भोपाल वासी आसानी से अयोध्या के दर्शन करने जा सकेंगे.

Bhopal Ayodhya Sleeper Vande Bharat
भोपाल वासियों के लिए एक और वंदे भारत की सौगात (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 3:43 PM IST

Updated : May 9, 2024, 5:24 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के लोगों को सुविधाजनक सफर के लिहाज से एक और सौगात मिलने जा रही है. एमपी की राजधानी भोपाल से अयोध्या के बीच जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने जा रही है. अभी तक तमाम वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच की व्यवस्था नहीं है. भोपाल से अयोध्या के अलावा भोपाल से मुंबई के बीच भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने की संभावना है. उधर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

भोपाल से अयोध्या का सफर होगा आसान

मध्य प्रदेश को अभी तक तीन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल चुकी है. हालांकि तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी तक स्लीपर कोच की व्यवस्था नहीं है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलना मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात होगी. बताया जा रहा है कि यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भोपाल से अयोध्या और भोपाल से मुंबई के लिए चलेगी. इससे अयोध्या जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी. इस ट्रेन से लंबे रूट पर सफर करना आसान हो जाएगा.

भोपाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (ETV Bharat)

भोपाल अयोध्या वंदे भारत ट्रेन का रुट और किराया

भोपाल से अयोध्या के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन पर लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर के 15 कोच लगाए जाएंगे. अभी तक वंदे भारत में सिर्फ चेयर कार कोचेस ही होते हैं. यही नहीं यह ट्रेन बीना, झांसी, कानपुर और लखनऊ होते हुए अयोध्या तक जाएगी. इसके साथ ही ट्रेन का किराया एक्सप्रेस ट्रेनों के AC 2 टीयर से थोड़ा ज्यादा होगा और हवाई जहाज के फेयर के काफी कम. यह तकरीबन 3000 रुपए प्रति व्यक्ति हो सकता है. हालांकि रेलवे ने आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई भी जानकारी जारी नहीं की है.

वंदे भारत स्लीपर पर रेलवे के सीनियर DCM का बयान

भोपाल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक - "यह रेलवे बोर्ड तय करेगा कि भोपाल मंडल से कहां के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. संभावना है कि मंडल को जुलाई तक एक स्लीपर वंदे भारत मिल जाएगी".

यहां पढ़ें...

चलती फिरती फाइव स्टार होटल है वंदे भारत स्लीपर कोच, खूबसूरती और सुविधाएं ऐसी कि बुलेट ट्रेन फेल

जबलपुर-रायपुर के लिए चलेगी ब्रांड न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस! IRCTC के लेटर से शेड्यूल आउट

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई जा रही प्लेटफॉर्म की लंबाई

उम्मीद लगाई जा रही है कि यह वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इसको देखते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 की लंबाई भी बढ़ाने की तैयारी चल रही है. इन प्लेटफॉर्म की लंबाई को 530 मीटर से बढ़ाकर 650 मीटर का किया जाएगा, ताकि 22 कोच की ट्रेन आसानी से खड़ी हो सके. इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 की लंबाई करीबन 700 मीटर की है, लेकिन 4 और 5 की लंबाई इससे कम है.

Last Updated : May 9, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details