मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 12 hours ago

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी का गजब पोस्ट, बेटियों को पराठे नहीं कराटे सिखाओ - Stuti Sharma Post Girls Crime

मध्य प्रदेश में बच्चियों और लड़कियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ. स्तुति शर्मा ने अपने विचार जाहिर किए हैं. डॉ स्तुति मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लड़कियों को पराठे नहीं कराटे सिखाने की बात कही है.

STUTI SHARMA POST GIRLS CRIME
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी का गजब पोस्ट (STUTI SHARMA X Image)

भोपाल:मध्य प्रदेश में लगातार मासूम बच्चियों के साथ दुराचार की बढ़ती घटनाओं के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ. स्तुति शर्मा ने सोशल मीडिया पर इन बढ़ते मामलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है. स्तुति मिश्रा ने अपनी पोस्ट में कहा है कि 'जिस दौर से हम गुजर रहे हैं, निसंदेह अपनी सुरक्षा अपने ऊपर ही निर्भर है. उन्होंने कहा कि अब लड़कियों को पराठे की जगह कराटे सिखाना चाहिए. डॉ स्तुति जबलपुर के रानी अवंति बाई गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन हैं.

डॉ स्तुति ने लिखा पार्लर की जगह दुर्गावाहिनी में जाएं बेटियां

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही मासुम बच्चियों के साथ अनाचार की घटनाओं के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नि डॉ स्तुति मिश्रा की पोस्ट आई है. संदर्भ भी वही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और एक्स पर इस मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखी है.डॉ स्तुति ने कहा है कि 'बेटियों को पराठे की जगह कराटे सिखायें. एसीसी में भर्ती करें. पार्लर की जगह दुर्गावाहिनी में भेजें. डॉ स्तुति आगे लिखती हैं कि जिस दौर से हम गुजर रहे हैं निसंहेद अपनी सुरक्षा अपने ही ऊपर ही निर्भर है.

यहां पढ़ें...

भोपाल में 3 दिन से गायब 5 साल की बच्ची की डेडबॉडी बंद फ्लैट में पानी की टंकी में मिली

मुरैना में बकरी चराकर घर लौट रही थी नाबालिग, रास्ते में रोककर शख्स ने किया दुष्कर्म

एमपी में नाबालिग बच्चियों से रेप के मामले बढ़े

मध्य प्रदेश में बच्चियों से दुराचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भोपाल में स्कूल शिक्षक ने तीन साल की बच्ची से बदसलूकी की. उसके बाद एमपी के सीहोर जिले में आठ बरस की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की खबर आई. सुहागपुर जिले में छह साल की बच्ची साथ दुराचार की खबर आई. इसी तरह से मुरैना में बकरी चराने गई नौ साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया. हरदा जिले में कुरकुरा दिलाने के बहाने से कुल पांच साल की बच्ची के साथ ज्यादती की गई. ताजा मामला फिर भोपाल का है, जहां तीन दिन से लापता पांच साल की बच्ची का शव मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details