भोपाल:मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. गुरुवार को 10वीं कक्षा के हिंदी विषय का पेपर था. इसमें करीब 9.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा का समय 9 बजे से निर्धारित था. परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर एक घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. सेंटर पर 8.40 के बाद पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी गई. इधर राजधानी के एक स्कूल में पहले पेपर के दौरान ही व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई. जिससे करीब एक घंटे तक छात्र और अभिभावक परीक्षा केंद्र पर परेशान होते रहे. यहां तय समय से आधे घंटे देरी से परीक्षा शुरू हुई.
डीईओ ने कहा सभी जगह समय पर शुरू हुई परीक्षा
बता दें कि राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित मौलाना आजाद हायर सेकंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा का पेपर देने पहुंचे छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. जिससे परीक्षार्थी अस्त व्यस्त हो गए. परीक्षा कक्ष में सुबह 8.40 बजे एंटी करनी थी, लेकिन सुबह 9 बजे तक लोग परीक्षा कक्ष ढूंढने में परेशान होते रहे. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चों को परेशान होना पड़ा. करीब 9.20 बजे छात्रों को पेपर बांटे गए. हालांकि इस मामले में भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि "जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में तय समय पर परीक्षाएं शुरू हुई. परीक्षा केंद्रों की जिला स्तर पर निरंतर निगरानी की जा रही है."